नक्‍सल प्रभावित इंटरस्टेट कोऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक शुरू, अधिकारियों संग मंथन कर रहे अमित शाह

रायपुर : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में नक्सल प्रभावित राज्यों की अंतर राज्यीय समन्वय समिति की बैठक शुरू हो गई है। इस महत्वपूर्ण बैठक में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा भी उपस्थित हैं।

बैठक में नक्सल प्रभावित राज्यों के प्रमुख अधिकारी भाग ले रहे हैं, जिनमें छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा, मध्यप्रदेश, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, और महाराष्ट्र के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक शामिल हैं। इसके अलावा, केंद्र और राज्य सरकार के कई वरिष्ठ अधिकारी भी बैठक में मौजूद हैं।

इससे पहले शाह छत्‍तीसगढ़ के चंपारण स्थित महाप्रभु वल्लभाचार्य आश्रम में पत्‍नी सोनल शाह संग पूजा-अर्चना की। शाह ने यहां शिवलिंग पर जलाभिषेक भी किया। इस दौरान आश्रम की ओर से शाह को महाप्रभु वल्लभाचार्य की प्रतिमा भी भेंट की गई। शाह आश्रम में लगभग 30 मिनट तक रूके। इसके बाद रायपुर के लिए रवाना हो गए।

इस दौरान शाह के साथ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उप मुख्‍यमंत्री विजय शर्मा भी मौजूद रहे। यहां रायपुर के सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने शाह का स्‍वागत किया।

गृह मंत्री के दौरे की तैयारियों के मद्देनजर शुक्रवार को बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स का हेलीकॉप्टर नवागांव के गौठान के बाजू में उपमंडी प्रांगण में निर्मित हेलीपैड पर ट्रायल के लिए लैंड किया। महज पांच मिनट में वेरीफाई करके हेलीकॉप्टर फिर वापस उड़ान भर करके गंतव्य की ओर रवाना हो गया।

अधिकारियों ने बताया कि गृह मंत्री अमित शाह की सुरक्षा में 600 जवान, 25 राजपत्रित अधिकारी तथा 6 आईपीएस की ड्यूटी उनके सुरक्षार्थ रखे गए हैं। ये सभी टीमें क्रमश: बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग से आ रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button