Site icon khabriram

Nawazuddin Siddiqui: सलमान की वजह से बजरंगी भाईजान में कम हुआ था नवाज का स्क्रीन टाइम? एक्टर ने बताया असली सच

मुंबई : बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की गिनती इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेताओं में होती हैं। एक इंटरव्यू के दौरान एक्टर ने हाल ही में खुलासा किया कि एक बड़े स्टार की उपस्थिति के कारण किसी फिल्म में उनकी लाइनें कभी संपादित या कम नहीं की गईं।

नवाज ने फिल्मों को लेकर कही यह बड़ी बात

कई फिल्मों का हिस्सा होने के बारे में बात करते हुए एक्टर ने बताया एक प्रमुख स्टार की उपस्थिति के कारण उनकी लाइनें कभी संपादित या कम नहीं की गईं। उन्होंने कहा, “मैंने बड़ी कमर्शियल फिल्मों के हैं, जिस्म मैं विलेन था, लेकिन उसमें ऐसा कभी हुआ नहीं, जितना मैंने शूट किया, उतना ही आया। क्योंकि उनको भी जरूरत थी। उन्होंने कहा, “मैंने भाई (सलमान खान), शाहरुख और टाइगर श्रॉफ के साथ काम किया। इसमें जितना जितना मेरा था उतना ही मेरा रहा। एक सीन इधर उधर नहीं हुआ।”

सलमान को लेकर कही यह बात

बजरंगी भाईजान में सलमान खान के साथ काम करने के बारे में बात करते हुए, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने खुलासा किया कि कई बार सलमान ने नवाज़ुद्दीन के लिए अपनी लाइनें दीं। उन्होंने कहा, “ऑन द स्पॉट हुआ। मेरे साथ कभी ऐसा नहीं हुआ, मुझे और मिला है।”

Exit mobile version