Natural Perfume: सर्दियों में घर को महकाने और ताजगी बनाए रखना भी जरूरी होता है. जिस तरह से बारिश के मौसम में घर में सीलन के करण अजीब सी महक आने लगती है और हम ख़ुशबू के किए कोई न कोई प्रयास करते हैं वैसे ही ठंड के मौसम में भी घर मो खुशबूदार और फ्रेश रखना जरूरी होता है. ताकि घर में कोई आए तो एंट्री करते ही एक प्यारी सी खुशबू आए और वो तारीफ करते न रुके.
आज हम आपको कुछ बेहतरीन और आसान हैक्स बताएँगे जिसे अपना कर आप नेचुरल तरीकों से सर्दियों में भी अपने घर को ताजगी और खूबसूरत खुशबू से भर सकते हैं, जो आपके दिल और मन को सुकून देगी. तो चलिए जानते हैं क्या हैं वो उपाय.
सेंटेड कैंडल्स का इस्तेमाल करें
सर्दियों में, लैवेंडर, वनीला, या खसखस जैसे सेंटेड कैंडल्स जलाने से न सिर्फ कमरे में रोशनी आएगी बल्कि एक खूबसूरत खुशबू भी फैल जाएगी, जिससे माहौल रोमांटिक और आरामदायक बन जाएगा.
ताजे फूलों से सजावट
गुलाब, जैस्मिन जैसे ताजे फूलों को घर में सजाकर आप प्राकृतिक खुशबू का आनंद ले सकते हैं. ये न केवल सुंदर लगते हैं, बल्कि हवा में ताजगी भी भर देते हैं.
होममेड एयर फ्रेशनर बनाएं
– बाजार के एयर फ्रेशनर्स से बेहतर है कि आप घर पर ही एक ताजगी से भरा स्प्रे तैयार करें. एक स्प्रे बोतल में पानी, गुलाब जल और एसेंशियल ऑयल डालकर इसे कमरे में छिड़क सकते हैं.
खुशबूदार ऑयल का प्रयोग करें
नेचुरल खुशबू पसंद करने वालों के लिए Essential Oils सबसे अच्छा विकल्प हैं. लैवेंडर, वाइल्ड रोज, और सिट्रस जैसे तेलों का इस्तेमाल घर में ताजगी फैलाने के लिए करें. इन्हें डिफ्यूज़र में डालकर पूरे घर में खुशबू फैला सकते हैं.
मसालों से घर को महकाएं (Natural Perfume)
दालचीनी, लौंग और इलायची जैसी मसालेदार जड़ी-बूटियों को हल्का सा जलाकर आप घर में सर्दियों के मौसम के हिसाब से एक गर्म और खुशबूदार वातावरण बना सकते हैं.
Natural Perfume: सफाई का ध्यान रखें
कमरे में गंदगी से बदबू आ सकती है, इसलिए यह जरूरी है कि आप समय-समय पर अपनी चादरें, पर्दे और जूते साफ रखें और जूतों को बाहर रखें.
एयर प्यूरीफायर प्लांट्स रखें (Natural Perfume)
कुछ पौधे जैसे एलोवेरा, स्नेक प्लांट्स, और लैवेंडर ना केवल हवा को शुद्ध करते हैं, बल्कि इनसे भी एक प्राकृतिक खुशबू घर में फैलती है.