Site icon khabriram

Nathan Lyon ने भारत की सरजमीं पर रच दिया इतिहास, पूर्व इंग्लैंड गेंदबाज को पछाड़ कर बनाया खास रिकॅार्ड

नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर नेथन लियोन ने भारत के खिलाफ बॅार्डर-गावास्कर के चौथे टेस्ट मैच में एक शानदार रिकॅार्ड अपने नाम कर लिया है। वो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत की सरजमीन पर टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट झटकने वाले विदेशी गेंदबाज बन गए हैं।

उन्होंने केएस भरत को 44 रन पर ऑउट करते हुए भारत की सरजमीं पर अपना 55वां टेस्ट विकेट लिया। उन्हें इंग्लैंड के पूर्व लेफ्ट आर्म स्पिनर गेंदबाज डेरेक अंडरवुड को पीछे छोड़ते हुए यह उपलब्धि हासिल की। उन्हें टेस्ट में भारत की सरजमीन पर 44 विकेट चटकाए थे।

भारत के खिलाफ लियोन के स्पिन का दिखा दम

टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया को शेन वॅार्न के बाद लियोन के रूप में एक शानदार गेंदबाज मिला है, जिसने कई मैचों में टीम को जीत दिलाने में एक अहम भूमिका निभाई है। लियोन की जबरदस्त स्पिन गेंदबाजी के बदौतल ऑस्ट्रेलिया ने कई मैच भारत में जीते। बता दें कि इस सीरीज के तीसरे मुकाबले में लियोन ने 11 विकेट चटकाए थे।

एक तरफ जहां डेरेक अंडरवुड ने भारत में 16 टेस्ट मैच खेलने के बाद 54 विकेट हासिल किए थे, वहीं लियोन ने महज 11 टेस्ट मैच खेलकर 55 विकेट हासिल किए।

जेम्स एंडरसन अभी भी नंबर-1

भारत के खिलाफ खेलते 26 टेस्ट मैचों में लियोन ने कुल 115 विकेट हासिल किए। जिसमें, मैच के दौरान 9 बार पांच विकेट और 2 बार दस विकेट हासिल किए हैं। हालांकि, भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में इंग्लैंड के गेंदबाज जेम्स एंडरसन अभी भी नंबर-1 बने हुए हैं। उन्हें भारत के विरुद्ध 139 विकेट हासिल किए हैं।

दोनों टीमें इस प्रकार है:

भारत – रोहित शर्मा (कप्‍तान), शुभमन गिल, चेतेश्‍वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, उमेश यादव और मोहम्‍मद शमी।

ऑस्‍ट्रेलिया – उस्‍मान ख्‍वाजा, ट्रेविस हेड, मार्नस लाबुशेन, स्‍टीव स्मिथ (कप्‍तान), पीटर हैंड्सकोंब, कैमरन ग्रीन, एलेक्‍स कैरी, नाथन लियोन, मिचेल स्‍टार्क, टॉड मर्फी और मैथ्‍यू कुहनेमन।

Exit mobile version