Site icon khabriram

NASA: भारतीय मूल के अमित को नासा के मंगल मिशन की कमान, तत्काल प्रभाव से काम करेंगे शुरू

वाशिंगटन : भारतीय मूल के अमेरिकी सॉफ्टवेयर और रोबोटिक इंजीनियर अमित क्षत्रिय को नासा के नए ‘चंद्र से मंगल’ कार्यक्रम का पहला अध्यक्ष नामित किया गया है। यह कार्यक्रम अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी नासा की चंद्रमा पर दीर्घकालिक मौजूदगी की तैयारियों को सुनिश्चित करेगा, ताकि इन्सान को अंतरिक्ष विज्ञान की नई उपलब्धि के तहत लाल ग्रह (मंगल) तक भेजा जा सके।

एजेंसी ने घोषणा की कि क्षत्रिय नासा द्वारा गठित कार्यालय के पहले प्रमुख के तौर पर तत्काल प्रभाव से काम शुरू करेंगे। नए कार्यालय का मकसद एजेंसी का चंद्रमा और मंगल पर मानव शोध गतिविधियों को अंजाम देना है, ताकि उसका लाभ मिल सके।

अंतरिक्ष में कॅरियर

अमित क्षत्रिय ने एकीकृत अंतरिक्ष प्रक्षेपण प्रणाली ‘ओरियन’ और ‘एक्प्लोरेशन ग्राउंड सिस्टम प्रोग्राम’ का निर्देशन व नेतृत्व किया है। पूर्व में क्षत्रिय ने सामान्य अन्वेषण प्रणाली विकास में निदेशक भी रहे हैं।

विदेश मंत्रालय के शीर्ष पद पर रिचर्ड वर्मा…वाशिंगटन। अमेरिकी सीनेट ने प्रबंधन एवं संसाधन विदेश उप मंत्री पद के लिए भारतवंशी रिचर्ड वर्मा के नाम की पुष्टि कर दी। वर्मा के पक्ष में 67 और विरोध में 26 वोट पड़े।

Exit mobile version