Site icon khabriram

नारायण चंदेल बोले- बृजमोहन अग्रवाल पर हुए हमले को लेकर तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे हैं सीएम

narayan chandel

रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने पूर्व कैबिनेट मंत्री और वरिष्ठ भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल पर प्रचार के दौरान बैजनाथपारा में हुए हमले को गंभीरता से लेने की बात कही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने इतने गंभीर मामले में भी तुष्टिकरण की राजनीति की एक बार फिर नजीर पेश की है। बृजमोहन ने  स्पष्टतौर पर आरोप लगाया है कि कांग्रेस सरकार के संरक्षण में महापौर एजाज ढेबर की ओर से सुनियोजित तरीके से हमला कराया गया है।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बृजमोहन अग्रवाल अविभाजित मध्य प्रदेश के जमाने से लगातार छत्तीसगढ़ की जनता का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। यह हमला पहले चरण के चुनाव का कांग्रेसी एक्जिट पोल है। दावा करते हुए कहा कि पहले चरण के चुनाव में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है। इससे बौखलाए कांग्रेसियों ने हिंसा का रास्ता अख्तियार किया है। अग्रवाल को रायपुर दक्षिण में हराना नामुमकिन है तो उन्हें रास्ते से ही हटाने की कोशिश की गई। उन पर प्राण घातक हमले की साजिश रची गई।

चंदेल ने आरोप लगाते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ को अपराध और माफिया का गढ़ बनाने वाली कांग्रेस ने बस्तर में हमारे नेताओं की टारगेट किलिंग का षड्यंत्र रचा। हमारे नेताओं को चुन चुन कर मौत के घाट उतारा। प्रचार के दौरान हमारे एक नेता को भरे चुनाव में जान से मारा गया और अब कांग्रेसी टारगेट किलिंग का षड्यंत्र रायपुर तक पहुंच गया, इस आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि दूसरे चरण के चुनाव के प्रचार के दौरान हमारे नेताओं पर हमलों की आशंका पहले से अधिक बढ़ गई है। पुलिस राज्य सरकार के दबाव में कांग्रेस के एजेंट की तरह काम कर रही है। आने वाले समय में हिंसा की और भी घटनाएं हो सकती हैं। कांग्रेस के हिंसक इरादे, उसकी नीयत सामने आ गई है। जब राजधानी रायपुर की पहचान, सात बार के विधायक बृजमोहन पर जानलेवा हमला हो सकता है तो आम कार्यकर्ता कैसे सुरक्षित हो सकते हैं। बृजमोहन अग्रवाल पर किए गए हमले का मकसद भाजपा को समर्थन दे रही आम जनता और भाजपा के कार्यकर्ताओं में दहशत पैदा करना है। ताकि पूरे छत्तीसगढ़ में चुनाव को प्रभावित किया जा सके।

Exit mobile version