महतारी वंदन योजना में छूटे लोगों का जुड़ेगा नाम, महासमुंद में सीएम साय का बड़ा ऐलान

महासमुंद: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय गुरुवार को खल्लारी ग्राम पहुंचे. साय ने कहा कि महतारी वंदन योजना के तहत 70 लाख माताओं और बहनों को सम्मान राशि मिल रही है. सीएम ने कहा कि जल्द ही उन लोगों के नाम भी जोड़े जाएंगे जिनके नाम महतारी वंदन योजना में नहीं जुड़ पाए हैं. लंबे वक्त से लोगों की मांग थी कि जिन लोगों के नाम योजना में जुड़ने से छूट गए हैं उनके नाम जोड़े जाएं. सीएम के ऐलान के बाद ये साफ हो गया है कि जल्द ही बाकी के नाम भी जुड़ जाएंगे.
महतारी वंदन योजना: सीएम ने कहा कि महतारी वंदन योजना का लाभ सभी जरुरतमंद महिलाओं को मिले इसके लिए हम काम कर रहे हैं. सीएम ने कहा कि 15 महीने की सरकार में अनेक विकास कार्य किए गए हैं. शपथ ग्रहण के तुरंत बाद 18 लाख प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत किए गए, जिनमें से 14 लाख आवास पूरे हो चुके हैं. प्रधानमंत्री द्वारा एक ही दिन में 3 लाख आवासों में गृह प्रवेश कराया गया. राज्य सरकार की धान खरीदी को लेकर सीएम ने बताया कि, 21 क्विंटल धान की खरीदी की गई और बोनस के बाद 12 हजार करोड़ रुपये की अंतर राशि दी गई.
रामलला दर्शन योजना: मुख्यमंत्री ने तेंदूपत्ता संग्राहकों के लिए योजनाओं, रामलला दर्शन योजना, और मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना की भी जानकारी दी. सीएम ने कहा कि मोदी जी की गारंटी को हमारी सरकार पूरा कर रही है. ”आवास पल्स” सर्वे एप के माध्यम से शुरू किया गया है, जिससे जिनके पास घर नहीं हैं, वे भी सर्वे करवा सकते हैं. राज्य को विकसित छत्तीसगढ़ बनाना हमारा लक्ष्य है. मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जनजातीय समाज से है. मोदी जी जनजातियों के कल्याण को लेकर गंभीर हैं.
जनमन योजना: सीएम ने कहा कि आदिवासी विकास के लिए अलग मंत्रालय और जनमन योजना लागू की गई है. मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में शहीद परिवारों का सम्मान कर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी. इस दौरान मुख्यमंत्री ने अपने घोषणा में राम जानकी मंदिर परिसर में शेड निर्माण के लिए 20 लाख, कंवर समाज के छात्रावास हेतु 25 लाख, सर्व-सुविधायुक्त शौचालय निर्माण हेतु 10 लाख देने की घोषणा की.