Site icon khabriram

गो मांस के कारोबारियों से मिली डायरी : 100 खरीदारों के नाम, इधर, जमकर प्रदर्शन

रायपुर। मोमिनपारा में गो-मांस जब्ती की घटना के बाद आक्रोषित गो-सेवक तथा हिंदू संगठनों ने शुक्रवार को घड़ी चौक के पास जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के चलते ढाई घंटे से ज्यादा समय तक जाम की स्थिति रही। इसके चलते घड़ी चौक मार्ग में आवाजाही करने ट्रैफिक पुलिस को रूट डायवर्ट करना पड़ा। गो-सेवक तथा हिंदू संगठन से जुड़े नेताओं ने गो-मांस बेचने वाले लोगों के घरों में बुलडोजर चलाने की मांग करते हुए उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

पुलिस पास बेचे जाने के मामले में बेचने वाले गो-मांस को अन्य मांस में मिलाकर बेचने की फिराक में थे। गो-मांस को अन्य मांस में मिलाकर बेचते इसके पहले आरोपी पकड़े गए। घटना स्थल के पास एक रजिस्टर मिला है। रजिस्टर में गो-मांस खरीदने वालों की डिटेल है। रजिस्टर में किन-किन लोगों को कितना गो-मांस पहुंचाना है, उसमें इसकी पुलिस को डिटेल मिली है। रजिस्टर में जिन लोगों के नाम गो-मांस खरीदने का उल्लेख किया गया है, पुलिस उन लोगों से पूछताछ करने की बात कह रही है।

10-15 किलो मांस खरीदने का उल्लेख

गो-मांस खरीदने वाले लोगों की पुलिस को जो सूची मिली है, उसमें कई व्यक्ति ऐसे हैं जिन लोगों ने गो- मांस खरीदने 10 से 15 किलो आर्डर किया है। रजिस्टर में इस बात का भी उल्लेख है कि जिन लोगों ने 10-15 किलो गो-मांस खरीदने आर्डर किया है। उन लोगों ने एडवांस के तौर पर कितना डिजिटल पेमेंट किया है।

Exit mobile version