विमानों को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले की नागपुर पुलिस ने की पहचान

Bomb Threat: देशभर के हवाई जहाजों में बम धमकी देने के मामले में महाराष्ट्र के गोंदिया के रहने वाले जगदीश उइके (35) की पहचान मंगलवार को हुई। नागपुर पुलिस के मुताबिक, यह आरोपी आतंकवाद पर किताब लिख चुका है। नागपुर पुलिस की डीसीपी श्वेता खेडकर ने बताया कि पुलिस ने फर्जी ईमेल्स का पता लगाकर इस आरोपी को ट्रेस किया है। आरोपी फरार है और उसे पकड़ने के लिए पुलिस की स्पेशल टीम बनाई गई है। पहले भी 2021 में एक मामले में इसे गिरफ्तार किया जा चुका है।
2 हफ्ते में 400 से ज्यागा फ्लाइट्स को बम की धमकी
पिछले दो हफ्तों में 400 से अधिक फ्लाइट्स को बम की धमकी दी गई है। फर्जी धमकियों के मामले में पहले ही दो युवकों को हिरासत में लिया गया था। 26 अक्टूबर को दिल्ली पुलिस ने शुभम उपाध्याय (25) को गिरफ्तार किया था, जिसने 25 अक्टूबर को IGI एयरपोर्ट पर बम धमकी की झूठी पोस्ट डाली थी। उसका कहना था कि उसने फेमस होने के लिए ऐसा किया। इसके पहले, मुंबई पुलिस ने छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव के 17 साल के नाबालिग को हिरासत में लिया था, जिसने पैसों के विवाद में दोस्त को फंसाने के लिए बम धमकी का फर्जी पोस्ट किया था।