मैनपाट के फॉरेस्ट रेस्ट हाउस में रुकेंगे नड्डा-शाह और शिवराज, फुटू-कोचई पत्ता का चखेंगे स्वाद, जोरों से चल रही तैयारी

रायपुर : छत्तीसगढ़ का शिमला कहे जाने वाले मैनपाट में भाजपा अपने विधायकों और सांसदों को 7 से 9 जुलाई तक तीन दिनों की ट्रेनिंग देने जा रही है. वहीं मैनपाट में बीजेपी के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर को लेकर संगठन व प्रशासन ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है.

फॉरेस्ट रेस्ट हाउस में रुकेंगे नड्डा-शाह और शिवराज

बीजेपी के प्रशिक्षण शिविर को लेकर खास तैयारियां की जा रही है, जहां शैला रिसार्ट-करमा रिसार्ट को पूरी तरह से नया रंग रूप दिया जा रहा है. फॉरेस्ट रेस्ट हाउस में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नङ्गा, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह व केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के रुकने की व्यवस्था की जा रही है. फरिस्ट रेस्ट हाउस को नया स्वरूप दिया जा रहा है. इसके लिए रायपुर भोपाल की बड़ी इवेंट कंपनियों को मैदान में उतारा गया है.

फुटू-कोचई पत्ता का चखेंगे स्वाद

व्हीआईपी नेताओं को सरगुजा के परम्परागत व्यंजन को चखने का अवसर मिलेगा। सरगुजा में लजीज व्यंजनों में शामिल फुटू, कोवई पत्ता की सब्जी, पुआ रोटी के साथ लकड़ा चटनी एवं पेज भात भी अतिथियों को परोसा जाएगा.

ये नेता करेंगे शिरकत

तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में संगठन और सत्ता के राष्ट्रीय प्रमुख, राष्ट्रीय अध्यक्ष जय प्रकाश नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, संगठन मंत्री बीएल संतोष, शिव प्रकाश, केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान सहित बारह प्रमुख लोग मंत्री-विधायकों को प्रशिक्षण देंगे.शिविर के उ‌द्घाटन समारोह में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल होंगे.समापन समारोह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में होगा. इस शिविर में गुरुवार को एक नया अपडेट आया है कि प्रशिक्षण शिविर के आखिरी दिन संभाग के सभी जिला पंचायत सदस्य एवं महापौर भी शामिल होंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds