Bajrang Punia News:भारतीय स्टार पहलवान बजरंग पुनिया को नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी (NADA) ने चार साल के लिए सस्पेंड कर दिया है। बताया जा रहा है कि बजरंग पुनिया ने मार्च में डोप टेस्ट के लिए अपना सैंपल देने से इनकार कर दिया था। इसके बाद नाडा ने उनके खिलाफ यह एक्शन लिया है। पैनल का कहना है कि एथलीट पुनिया अनुच्छेद 10.3.1 के तहत बैन के लिए उत्तरदायी है।
दरअसल, नाडा ने टोक्यो खेलों के कांस्य पदक विजेता को इस अपराध के लिए सबसे पहले 23 अप्रैल को सस्पेंड किया था। इसके बाद यूडब्ल्यूडब्ल्यू (UWW) ने भी उन्हें निलंबित कर दिया था। बजरंग ने अनंतिम निलंबन के खिलाफ अपील की थी। इसके बाद नाडा के अनुशासनात्मक डोपिंग पैनल ने 31 मई को इस निलंबन को NADA की ओर से नोटिस जारी किए जाने तक के लिए कैंसिल कर दिया था। इसके बाद नाडा ने 23 जून में भी बजरंग पुनिया को नोटिस भेजा। बजरंग ने 11 जुलाई को लिखित रूप में आरोप को चुनौती दी। इस मामले में 20 सितंबर और 04 अक्टूबर को सुनवाई हुई।