ग्वालियर की रहस्यमयी स्त्री, जो आधी रात घरों की घंटियां बजाकर लोगों को डरा रही, जानें क्या है पूरा मामला

ग्वालियर : मध्य प्रदेश के ग्वालियर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक रहस्यमयी महिला अजीबोगरीब तरीके से घरों की घंटी बजाती हुई नजर आ रही है. जिसको देखकर आसपास के क्षेत्र में डर का माहौल है. हालांकि यह वीडियो पुलिस के संज्ञान में ही है.
वीडियो 19 मार्च का बताया जा रहा है
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो ग्वालियर के राजा की मंडी क्षेत्र का बताया जा रहा है. जिसमें एक महिला जिसका चेहरा सही से समझ नहीं आ रहा है. वह लोगों के घरों की घंटियां बजाती हुई नजर आ रही है. यह वीडियो 19 मार्च की रात का बताया जा रहा है. जिसमें महिला रात के समय बंद दरवाजों के घरों के बाहर लगी घंटी बजा रही है. इतना ही नहीं लोगों की माने तो जब लोगों ने घर के भीतर से आवाजें भी दी, लेकिन महिला की ओर से प्रतिक्रिया देखने को नहीं मिली. महिला सिर्फ घरों की घंटी बजाते हुए चलती नजर आ रही है.
‘जिन्होंने महिला को देखा, उनकी तबीयत खराब हुई’
वायरल वीडियो में एक असमान्य घटना भी देखने को मिल रही है. महिला जब क्षेत्र में रहने वाले घरों की घंटी बजती हुई आगे बढ़ रही है, तो वहीं दूसरी तरफ जब महिला वहीं खड़े कुछ जानवरों के पास पहुंची तो जानवर भी उसे देख भागते हुए नजर आ रहे हैं. वह महिला को लेकर कई तरह की अफवाहें भी सामने आ रही. लोगों की माने तो जिन लोगों ने महिला को देख लिया है. उनकी भी तबीयत बिगड़ रही है. इसके अलावा यह वीडियो पुलिस के संज्ञान में भी जिसको लेकर जांच भी जाएगी.