महिला की हत्याकर शव को फांसी पर लटकाया, पुलिस की जांच के बाद 2 आरोपी गिरफ्तार
बलरामपुर : बसंतपुर थाना अंतर्गत फूलीडूमर गांव में 12 नवंबर को फांसी के फंदे पर लटकती मिली महिला की लाश के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि, महिला की हत्या कर शव को फांसी के फंदे पर लटका दिया गया था, जिस पर कार्यवाही करते हुए दो आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
पूछताछ के दौरान दोनों ने जुर्म स्वीकार किया
12 नवंबर को घर में फांसी के फंदे पर अकेली रह रही महिला राजपति की लाश मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। इसके बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना बसंतपुर पुलिस को दी, सूचना मिलने पर टीम मौके पर पहुंची और मामले की बारीकी से जांच शुरू कर दी, जांच के दौरान पुलिस को यह मामला हत्या का लगा, जिसके बाद पुलिस ने शक में दो पड़ोसियों को हिरासत लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो दोनों आरोपियों ने जुर्म स्वीकार कर लिया|
टोनही के शक में की हत्या
बता दें मृतिका का नाम राजपति है और उसका पति कमाने के लिए चेन्नई गया था। इसी दौरान टोनही के शक में आरोपियों ने महिला की हत्या कर दी, वहीं जुर्म को छुपाने के लिए आरोपियों ने महिला के शव को फांसी के फंदे पर लटका दिया था। आरोपी मृतक महिला पर टोनही का शका करते थे और खुद को प्रताड़ित समझते थे, पहले तो महिला को शराब पिलाई, फिर नशे की हालत में हत्या कर फांसी के फंदे में लटका दिया गया था। फिलहाल पुलिस ने आईपीसी के विभिन्न धाराओं के तहत आरोपियों पर कार्रवाई करके उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।