Site icon khabriram

खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत पन्नू की हत्या: पूर्व RAW अधिकारी विकास यादव पर हत्या की साजिश का आरोप, FBI ने किया वांटेड घोषित

अमेरिका में खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की साजिश में भारतीय खुफिया एजेंसी RAW के पूर्व अधिकारी विकास यादव को वांटेड घोषित किया गया है। अमेरिकी खुफिया एजेंसी FBI ने साजिश के तहत हत्या करवाने का आरोप लगाते हुए विकास यादव का नाम ‘वांटेड’ लिस्ट में शामिल कर लिया है। अमेरिकी अधिकारियों का दावा है कि पन्नू की हत्या की योजना विकास यादव द्वारा बनाई गई थी, और इस साजिश के तहत हत्या के लिए मनी लॉन्ड्रिंग और सुपारी देने का आरोप भी उन पर लगाया गया है।

PM मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान रची गई थी साजिश

खबरों के अनुसार, पन्नू की हत्या की साजिश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे के समय रची गई थी। इस साजिश में विकास यादव को सह-साजिशकर्ता के रूप में आरोपित किया गया है, और उनकी गिरफ्तारी के लिए अमेरिकी खुफिया एजेंसी ने उन्हें वांटेड घोषित कर दिया है। FBI ने विकास यादव के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया है, जिसमें उन्हें ‘CC-1’ के रूप में उल्लेख किया गया है।

निखिल गुप्ता की गिरफ्तारी

इस मामले में विकास यादव के सहयोगी निखिल गुप्ता को चेक रिपब्लिक से गिरफ्तार किया गया है और उन्हें अमेरिका लौटाया गया है। निखिल गुप्ता को फिलहाल अमेरिकी जेल में बंद कर दिया गया है, और इस मामले में जांच चल रही है।

 

Exit mobile version