पति-पत्नी की हत्या : गला रेत कर पलंग पर पति तो जमीन पर फेंकी पत्नी की लाश, फैली सनसनी

रायपुर : रायपुर के अभनपुर के बिरोदा गांव में डबल मर्डर होने से गांव में हड़कंप मच गया है. 16 जुलाई की सुबह एक घर के अंदर पति-पत्नी की लाश खून में सनी हुई मिली. दोनों की हत्या धारदार हथियार से की गई है. इस मामले में पुलिस की टीम जांच में जुटी है.मामला अभनपुर थाना क्षेत्र के बिरोदा गांव का है. बिरोदा गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब पति-पत्नी की लाश उनके अपने घर में पड़ी हुई मिली. घर का सारा सामान भी बिखरा हुआ था.
मृतक भूखन ध्रुव और उनकी पत्नी रुक्मणी ध्रुव खेती-किसानी करके अपना गुजारा करते थे. बिरोदा गांव में दंपति एक छोटे से कच्चे मकान में रहते थे. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो घर के एक कमरे में पलंग पर भूखन की लाश पड़ी थी. वहीं, पत्नी रुक्मणी की लाश दूसरे कमरे में जमीन पर पड़ी थी. हत्या इतनी बेदर्दी से की गई कि पूरा घर खून से सना हुआ दिखाई दिया. घर में पूरा सामान भी बिखरा पड़ा हुआ था. मृतक के पलंग के नीचे चाय का कप और ग्लास नजर आया, जिस पर खून के छींटे थे. यहां तक की घर के दीवारों पर भी खून का दाग नजर आ रहा था. दोनों की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है उसके बाद परिजनों को सौंपा जाएगा.
जांच में जुटी पुलिस
घटनास्थल पर एफएसएल यूनिट, फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट, डॉग स्क्वॉड टीम ने जांच की है. लाश के आसपास खून बिखरा हुआ है. पुलिस को शक है कि यह वारदात किसी करीबी ने की है. मौत का कारण पैसों का लेनदेन हो सकता है. मृतक के पड़ोसी ने बताया कि आज सुबह खेत में दवाई छिड़कने जाने के लिए सुबह दो बच्चे मृतक के घर पर पहुंचे. इस दौरान मृतक के घर के बाहर एक कुत्ता जोर-जोर से भौंकने लगा. बच्चों ने दरवाजे का पर्दा हटाया तो देखा कि दोनों की खून से लथपथ लाश पड़ी हुई थी. बच्चे डर गए और फिर मामले की जानकारी गांव सरपंच-पंच को दी गई. उन्होंने सूचना पुलिस को दी.
ट्रांसजेंडर है दंपति का बेट
जानकारी के मुताबिक मृतक का बेटा ट्रांसजेंडर है. घटना के बाद से बेटे का हाल रो-रो कर बुरा हो गया है. मृतक के परिजनों पर दुःख का बाहर टूट पड़ा है. आसपास के लोगों से बातचीत करने पर पता चला कि जब सुबह में लोगों ने लाश देखा तब घर में टीवी तेज आवाज में चल रही थी. इतना ही नहीं घर का पंखा भी चालू था. हत्यारे ने प्लानिंग के साथ दंपति की हत्या की. टीवी की आवाज और पंखे को इसलिए चालू रखा ताकि मृतकों की आवाज बाहर ना जा पाए. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है. मृतक के पड़ोसी ने बताया कि गांव में यह पहली हत्या की घटना हुई है, जिससे आस-पड़ोस के लोग सहम में गए हैं.