Site icon khabriram

पूर्व सरपंचों की हत्या, नक्सलियों की बौखलाहट : सीएम साय बोले- हम नक्सलवाद खत्म करने की ओर बढ़ रहे

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने गुरुवार को 2 पूर्व सरपंचों की हत्या कर दी थी। इस मामले में सीएम साय ने कहा है कि, लगातार कार्रवाई से नक्सली बौखलाए हुए हैं, इसलिए ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। हमारी सरकार नक्सलवाद खत्म करने की ओर अग्रसर है। वहीं डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा है कि, बीजेपी नेताओं को नक्सली टारगेट कर रहे हैं। यह कायराना हरकत है।

डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि, बीजेपी नेताओं को नक्सली टारगेट कर रहे हैं। यह कायराना हरकत है। मैं उनसे फिर अपील करता हूं… आम जनता का नरसंहार और ऐसी हत्या ना करें। आगे शर्मा ने कहा कि, नक्सली आत्मसमर्पण करें और पुर्नवास से जुड़ें। 13 दिसंबर को साय सरकार के एक साल पूरे होने को लेकर कहा कि, जनता तक पूरे 1 साल का रिपोर्ट कार्ड पहुंचाएंगे। 25 दिसंबर तक अलग- अलग कार्यक्रम होंगे। आगे उन्होंने कहा कि,  मंत्री विभाग वार अपना रिपोर्ट कार्ड जनता के बीच रखेंगे।

भाजपा कार्यकर्ता हर चुनाव में करते हैं मेहनत : शर्मा

पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के बयान पर डिप्टी सीएम शर्मा ने कहा कि, भाजपा के पास कोई फ़िक्स्ड वोट बैंक नहीं है। भाजपा वोट बैंक की राजनीति करती नहीं है। मेहनत हर बार भाजपा के कार्यकर्ताओं को करना पड़ता है। आगे उन्होंने कहा कि, कांग्रेस वोट बैंक, तुष्टिकरण की राजनीति करती है उनका यह गलत तरीका है। अगर पार्टी में अनुशासन नहीं है तो कुछ नहीं हो सकता। कांग्रेस का परिदृश्य समझ से परे है।

Exit mobile version