गाली गलौच से उपजे विवाद में हत्या : सनकी युवक ने धारदार हथियार से किया हमला, आरोपी हत्यारा गिरफ्तार

बेमेतरा : छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले से एक बड़ी खबर हैं। यहां एक सनकी युवक ने दूसरे युवक की हत्या कर दी। आरोपी ने युवक पर गाली गलौच से उपजे विवाद के बाद धारदार हथियार से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। लोगों ने जब युवक की लाश देखी तब इस वारदात का खुलासा हुआ और पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई।
मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरी घटना जिले के संबलपुर चौकी के तेंदुआ गांव का है। यहां सनकी युवक ने धारदार हथियार से हमला करते हुए युवक की हत्या कर दी। सनकी युवक ने गाली गलौच करने से मना करने पर देर रात इस इस वारदात को अंजाम दिया।
मृतक युवक के परिजनों ने सुबह गली में युवक की लाश देखी तब इस मामले का खुलासा हुआ। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और पुलिस को इसकी सूचना दी गई। सुचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है। पुलिस की टीम ने मृत युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।