Mungeli: अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई, 1 हाइवा और 10 ट्रैक्टर जब्त

Mungeli : जिले में अवैध खनिज उत्खनन और परिवहन की बढ़ती शिकायतों पर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। खनिज, राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने सरगांव क्षेत्र में छापेमारी कर 1 हाइवा और 10 ट्रैक्टर जब्त किए हैं।
मौके पर दबिश, वाहन जब्त
टीम को सूचना मिलने पर सरगांव क्षेत्र में छापा मारा गया, जहां हाइवा (CG 11 BE 3111) और 10 ट्रैक्टरों को अवैध रेत परिवहन करते हुए पकड़ा गया। जब्त वाहनों के चालकों के नाम भी सामने आए हैं:
- हाइवा चालक: विष्णु साहू
- ट्रैक्टर चालक: छन्नू ध्रुव, सुंदर लाल ध्रुव, अश्वनी कौशल, लोकेश महिलांग, लक्की साहू, रमेश साहू, बहोरिक निषाद, गोपाल निषाद, मुकेश निषाद, हेमंत साहू
सभी वाहनों को सरगांव थाना में पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है।
कलेक्टर ने दिए सख्त निर्देश
कलेक्टर राहुल देव ने कहा कि जिले में अवैध खनन और परिवहन पर कड़ा शिकंजा कसा जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी है कि इस तरह की गतिविधियों में संलिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होगी।