Site icon khabriram

मुंबई बोट हादसा: फेरी बोट डूबने से 13 की मौत, 2 लापता, FIR दर्ज, प्रत्यक्षदर्शियों ने किए दिल दहला देने वाले खुलासे

मुंबई के गेट वे ऑफ इंडिया के पास बुधवार(18 दिसंबर) को हुई दर्दनाक घटना ने देश को झकझोर दिया है। नेवी की स्पीड बोट ने नीलकमल नामक यात्री फेरी को टक्कर मार दी। हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई। जबकि 101 लोगों को बचा लिया गया। दो लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं। इस मामले में अब नेवी स्पीड बोट के ड्राइवर समेत दूसरे जिम्मेदार लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है।प्रत्यक्षदर्शियों ने इस हादसे को लेकर दिल दहला देने वाले खुलासे किए हैं।

हादसे के बाद नेवी पर उठ रहे सवाल
फेरी बोट में सवार लोगों ने बताया है कि हादसे से पहले नेवी बोट स्टंट कर रहा था। अचानक ही नेवी बोट फेरी बोट से टकरा गया और हादसा हो गया। हादसे और रेस्क्यू के वीडियो भी सामने आए हैं। इस हादसे को लेकर नेवी पर भी सवाल उठ रहे हैं। सबसे बड़ा सवाल यह है कि जहां पर फेरी बोट टूरिस्ट्स को सर्विस देती है, उस एरिया में आखिरी नेवी के बोट की इंजन टेस्टिंग क्यों हो रही थी?

मृतकों के लिए मुआवजे का ऐलान
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पीड़ितों के परिजनों को 5 लाख रुपए का मुआवजा देने का ऐलान। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया और रेस्क्यू ऑपरेशन की तारीफ की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बोट हादसे पर दुख जताया। पीएम मोदी ने भी मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए की मदद का ऐलान किया है।

Exit mobile version