खेत से मिला मुगलकालीन खजाना! चांदी के सिक्कों से भरा मिला गुल्लक.. मोहम्मद शाह और शाहजहां के लिखे हैं नाम
खेत की खुदाई में चांदी के सिक्कों से भरा एक गुल्लक मिला है. गुल्लक को फोड़कर देखा तो मुगलकालीन सिक्के निकले.

Saharanpur : खेत की खुदाई में चांदी के सिक्कों से भरा एक गुल्लक मिला है. गुल्लक को फोड़कर देखा तो मुगलकालीन सिक्के निकले. सिक्कों पर फारसी में शाहजहां और मोहम्मद शाह का नाम लिखा हुआ है. जिसमें सन् 1035 लिखा है. सिक्के मिलने की घटना सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई.