Sakti के सरकारी अस्पताल की बदहाली पर फूटा सांसद प्रतिनिधियों का गुस्सा, गंदगी और गर्मी से बेहाल मरीज

Sakti। सक्ती के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की बदहाल व्यवस्थाओं की शिकायतें लगातार सामने आ रही हैं। जब यह शिकायतें सांसद तक पहुंचीं, तो उन्होंने तुरंत अपने दो प्रतिनिधियों – अनुभव तिवारी और रंजन सिन्हा – को अस्पताल का औचक निरीक्षण करने भेजा। मंगलवार को पहुंचे दोनों प्रतिनिधियों ने अस्पताल की अव्यवस्थाएं देख नाराजगी जाहिर की।
अस्पताल का हाल बेहाल था – ड्रेसिंग रूम में गंदगी और इन्फेक्शन का खतरा साफ नजर आया। प्रतिनिधियों ने बीएमओ डॉ. सूरज राठौर को जमकर फटकार लगाई। मरीजों ने भी बताया कि ICU में गर्मी से हाल बेहाल है और बुनियादी सुविधाओं का भारी अभाव है।
निरीक्षण के दौरान सांसद प्रतिनिधियों ने अस्पताल की दीवारों पर पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के पोस्टर देखकर नाराजगी जताई और बीएमओ को “कांग्रेसीकरण” बंद करने की चेतावनी दी।
वहीं, जब मीडिया ने बीएमओ सूरज राठौर से सवाल किए तो वे जवाब देने से बचते नजर आए और सिर्फ दस्तावेज़ों में उपलब्धियां गिनाने में लगे रहे।