सांसद प्रज्वल रेवन्ना मामला : अमित शाह का भी दो टूक जवाब, मातृशक्ति का अपमान सहन नहीं करेंगे

बेंगलुरु। अश्लील वीडियो केस में जेडीएस नेता व सांसद प्रज्वल रेवन्ना को जद (एस) से पार्टी से निलंबित कर दिया गया है। रेवन्ना के खिलाफ कई महिलाओं द्वारा लगाए गए यौन शोषण के आरोपों पर उन्हें कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है। जेडीएस ने अपनी कोर कमेटी की बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के पोते प्रज्वल रेवन्ना को पार्टी से निलंबित करने का फैसला लिया है। गौरतलब है कि कर्नाटक की सियासत में इन दिनों प्रज्वल रेवन्ना के अश्लील वीडियो केस चर्चा का विषय बना हुआ है।

मातृ शक्ति के साथ खड़े हैं – अमित शाह

इस मामले में आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि हम मातृ शक्ति के साथ खड़े हैं और इसे किसी भी सूरत में सहन नहीं करेंगे। इस मामले में हम जांच के पक्ष में हैं। उन्होंने कहा कि हमारे सहयोगी दल जेडीएस ने भी मामले में कार्रवाई करने की बात कही है।

अमित शाह बोले, भाजपा का स्टैंड बिल्कुल साफ

जेडीएस नेता प्रज्ज्वल रेवन्ना के ‘अश्लील वीडियो’ के वायरल होने पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रज्वल रेवन्ना के बारे में जो चल रहा है, वो बिलकुल आघात जनक है और इस मामले में भाजपा का रुख बिल्कुल साफ है कि हम देश की ‘मातृ शक्ति’ के साथ खड़े हैं। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं कांग्रेस से पूछना चाहता हूं कि वहां पर सरकार किसकी है? सरकार कांग्रेस पार्टी की है

उन्होंने अब तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं की? कार्रवाई हमें नहीं करनी। यह राज्य की कानून व्यवस्था का मुद्दा है, राज्य सरकार को इस पर कार्रवाई करनी होगी। हमारी पार्टी इस मामले में जांच के पक्ष में हैं और हमारी सहयोगी जेडीएस ने भी इसके खिलाफ कार्रवाई करने की घोषणा की है। आज उनकी कोर कमेटी की बैठक है और कदम उठाए जाएंगे। इस बीच कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमार स्वामी ने इसे कांग्रेस की साजिश बताया है। उन्होंने कहा कि इन सभी चीजों से हम जिम्मेदार नहीं है। हमारे परिवार की छवि को नष्ट करने के लिए कांग्रेस ने चाल चली है।

जांच के लिए SIT का गठन

इधर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया पहले ही कथित अश्लील वीडियो मामले में एक एसआईटी का गठन कर चुके हैं। खुद मुख्यमंत्री ने शनिवार को अपने एक्‍स हैंडल पर इसकी जानकारी दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button