MP News : छोटे भाई शालिग्राम ने पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से तोड़ा पारिवारिक रिश्ता… फिर दी सफाई, ‘मैंने सिर्फ क्षमा मांगी’

छतरपुर : बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के छोटे भाई शालिग्राम गर्ग से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। वह कहते दिख रहे हैं कि उनके कारण बागेश्वर महाराज और बागेश्वर धाम की छवि धूमिल हुई है। इस कारण वह बागेश्वर महाराज से हमेशा के लिए संबंध खत्म कर लिया है। अब उनको बागेश्वर धाम के महंत के संबंधों के साथ नहीं जोड़ा जाए।

इस वीडियो के दूसरे दिन मंगलवार सुबह एक और वीडियो जारी हुआ है, जिसमें वह कह रहे हैं कि जो वीडियो सोशल मीडिया पर चल रहा है, उसको गलत तरीके से पेश किया गया है। उनका उद्देश्य बागेश्वर महाराज और सनातनियों और साधु संतों से क्षमा मांगने का था।

बागेश्वर धाम के ऑफिशियल फेसबुक ग्रुप पर भी जारी

बागेश्वर धाम के ऑफिशियल फेसबुक ग्रुप पर भी जारी किया गया है कि सोमवार शाम से एक वीडियो बहुत वायरल हो रहा है कि पूज्य सरकार के अनुज शालिग्राम गर्ग जी ने संबंध विच्छेद कर लिए।

यहां लिखा गया है कि ऐसा बिल्कुल नहीं है। ये उनके भाव थे कि उनकी किसी गलती का जिम्मेदार पूज्य सरकार या बागेश्वर धाम पीठ ना माना जाए। कुछ मीडिया के बंधु इसे लगातार चला रहे हैं। उनसे अनुरोध है ऐसे किसी गलतफहमी से बचें।

इस वीडियो के माध्यम से शालिग्राम ने सभी कुछ स्पष्ट कर दिया है। बता दें शालिग्राम अक्सर मारपीट जैसे मामलों से विवादित रहे हैं। इससे पहले भी कई तरह के आरोप प्रत्यारोपों से घिरे रहे हैं।

धीरेंद्र शास्त्री पहुंचे टीआई के निवास पर

इस बीच, शिवपुरी जिले करैरा अनुभाग में विगत 7 दिन से राष्ट्रीय संत बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की कथा जारी थी। करैरा नगर में 7 दिनों तक महाकुंभ जैसा वातावरण देखने को मिला। धीरेन्द्र शास्त्री की कथा में प्रतिदिन लाखों श्रद्धालु पहुंच रहे थे।

भागवत कथा के समापन के बाद रविवार की रात्रि को पंडित धीरेन्द्र शास्त्री टीकमगढ कोतवाली टीआई पंकज शर्मा के करैरा स्थित निवास पर पहुंचे। उनके निवास पर पहुंचकर सभी परिवार जनों से शास्त्री जी ने मुलाकात कर सभी को आर्शीवाद प्रदान किया। जैसे ही करैरा वासियों को पंडित धीरेन्द्र शास्त्री के पंकज शर्मा के निवास पर पहुंचने की जानकारी मिली, तो हजारों श्रद्धालुओं का उनके निवास पर तांता लग गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button