MP News : सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा जबलपुर का युवा शैडो कलाकार, कबाड़, चायपत्ती, माचिस की डिब्बियों से उकेर रहा तस्वीर
जबलपुर : देश और दुनिया में अपने तरह-तरह के कलाकार दिखे होंगे जो अपनी कला के जरिए एक अलग पहचान बना रहे हैं. ऐसे ही एक युवा कलाकार जबलपुर के हैं, जिन्होंने शैडो आर्ट में ऐसी महारत हासिल कर ली है कि यूट्यूब की दुनिया में उन्होंने धमाल मचा कर रखा है. अपनी अनोखी कला के अंदाज और सोशल मीडिया का सही इस्तेमाल कर युवा कलाकार छा गया हैं.
‘यूट्यूब पर धमाल मचा रहे सिंटू’
शेडो कला में महारत हासिल करने वाले सिंटू ने अपनी कला के अलग अंदाज से सोशल मीडिया की दुनिया में धमाल मचाकर रखा हुआ हैं. उनका एक वीडियो यूट्यूब पर पोस्ट करने के बाद चंद घंटे में ही लाखों व्यूज पर पहुंच जाता है. सिंटू ने अपनी पहचान महज कुछ सालों पहले ही बनाई हैं. कला के क्षेत्र में उनकी रुचि तो बचपन से ही थी लेकिन असली पहचान उससे सोशल मीडिया ने दी हैं. अपनी कला को उन्होंने यूट्यूब के जरिए पूरी दुनिया में फैला दिया है.
‘माचिस के डिब्बियों से उकेरी विराट कोहली की तस्वीर’
शेडो एवं फिंगरप्रिंट आर्टिस्ट सिंटू मौर्या के हुनर को देखकर आप भी दांतों तले उंगलियां दबाने मजबूर हो जाएंगे. जबलपुर के रांझी मानेगांव इलाके में रहने वाले सिंटू मौर्या के लिए शायद ऐसी कोई चीज बची होगी जिसके जरिए पेंटिंग ना बनाई हो. चाहे फिर वह खाने-पीने की चीज हो, पेड़-पौधे हों. कबाड़ में पड़ी सामग्री हो या फिर फल-सब्जियां. सिंटू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक तस्वीर चाय पत्ती की सहायता से बनाई थी. जिसे सोशल मीडिया में लाखों लोगों ने देखा और सराहा.
भागवत कथा वाचक जया किशोरी, बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इतना ही नहीं सिंटू ने लकड़ियां, माचिस की खाली डिब्बी से विराट कोहली की तस्वीर उकेरी. इसके साथ ही हाल में ही सिंटू ने सनी देओल की नेल पॉलिश और लिपस्टिक से पेंटिंग बनाई है.
‘यूट्यूब पर हैं 1 करोड़, 29 लाख सब्सक्राइबर’
सिंटू की लोकप्रियता का अंदाज इस बात से लगाया जा सकता है कि सोशल मीडिया पर उसके एक करोड़ 29 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स बन चुके हैं. यूट्यूब की ओर से सिल्वर प्ले बटन और गोल्डन प्ले बटन मिल चुका है. सिंटू द्वारा पेंटिंग बनाने की सबसे खास बात यह है कि यह ब्रश के जरिए नहीं बल्कि अपनी हाथ की उंगलियों से फिंगरप्रिंट पेंटिंग एवं कबाड़ की चीजों से शैडो पेंटिंग बनाते हैं.