MP News : युवक की गला रेतकर हत्या : दोस्त घर से बुलाकर ले गए थे, सड़क पर खून से लथपथ मिली लाश

भोपाल : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में दिन दहाड़े युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई. युवक की दोनों कलाई काटने के बाद सीने पर भी चाकू से ताबड़तोड़ कई वार किए गए. परिजनों ने युवक के दोस्तों पर ही हत्या का आरोप लगाया है. परिजनों का आरोप है कि सुबह दोस्त युवक को घर से बुलाकर ले गए थे और फिर सड़क पर लहूलुहान हालत में मिला. जिसके बाद उसे हमीदिया अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
दोस्तों पर ही हत्या का आरोप
परिजनों ने आदिल के दोस्तों पर ही हत्या का आरोप लगाया है. परिजनों के मुताबिक सुबह करीब 6 बजे आदिल के दोस्त घर आए थे और उसे साथ ले गए थे. लेकिन करीब 8 बजे ही आदिल खून से लथपथ बैंड मास्टर चौराहे पर पड़ा मिला जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.
डेढ़ साल पहले बड़े भाई की हुई थी हत्या
आदिल के बड़े भाई की भी हत्या हो चुकी है. करीब डेढ़ साल पहले आदिल के भाई आमिर बरखेड़ी का मर्डर जहांगीराबाद इलाके में हत्या हो गई थी. वहीं आदिल की 22 फरवरी को ही शादी हुई थी. जबकि एक महीने के अंदर ही उसकी हत्या कर दी गई है.
हत्या के कारणों का पता नहीं लग सका
हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं लग सका है. हालांकि हमले में 2 किन्नर भी घायल हुए हैं. पुलिस का कहना है कि सभी एंगल से जांच की जा रही है. आदिल के दोस्तों से भी पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने जल्द ही हत्या का खुलासा करने का दावा किया है.