MP News : उज्जैन को मिला सबसे स्वच्छ औद्योगिक पार्क का अवॉर्ड, 18 राज्यो में हुई रैंकिंग में पहला स्थान

उज्जैन : उज्जैन-देवास रोड स्थित विक्रम उद्योगपुरी को देश का सबसे स्वच्छ औद्योगिक पार्क होने का गौरव प्राप्त हुआ है। देशभर के 18 राज्यों के औद्योगिक विकास निगमों से इस पुरस्कार के लिए 140 औद्योगिक पार्कों ने पंजीकरण कराया था। ऑनलाइन आवेदनों की स्क्रीनिंग और मूल्यांकन के बाद चुने गए पार्कों का फिक्की की टीम ने साइट निरीक्षण किया। अंतिम चयन के लिए दस्तावेजों और साइट निरीक्षण के आधार पर अंक दिए गए, जिनके आधार पर रैंकिंग तय हुई। इस प्रक्रिया में उज्जैन की विक्रम उद्योगपुरी को देश के सबसे स्वच्छ औद्योगिक पार्क का सम्मान मिला। समारोह में कुल 12 औद्योगिक पार्कों को स्वच्छता के लिए सम्मानित किया गया।

फिक्की ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छ औद्योगिक पार्क अभियान की शुरुआत की थी। इसका उद्देश्य औद्योगिक क्षेत्रों में स्वच्छता और पर्यावरणीय स्थिरता को बढ़ावा देना है। गुरुवार को दिल्ली में आयोजित समारोह में केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने यह पुरस्कार मध्यप्रदेश औद्योगिक विकास निगम (एमपीआईडीसी) के कार्यकारी निदेशक राजेश राठौड़ को प्रदान किया।

एमपीआईडीसी के कार्यकारी निदेशक राजेश राठौड़ ने कहा कि यह सम्मान उज्जैन के विकास को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा और विक्रम उद्योगपुरी को एक आदर्श के रूप में स्थापित करेगा, जिसका अनुसरण अन्य औद्योगिक क्षेत्र भी करेंगे। उज्जैन और विक्रम उद्योगपुरी को औद्योगिक जागरूकता के क्षेत्र में एक नई पहचान मिली है। उल्लेखनीय है कि पहला इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव भी उज्जैन में ही आयोजित किया गया था। इस पुरस्कार ने उज्जैन और विक्रम उद्योगपुरी को औद्योगिक स्वच्छता और पर्यावरणीय जागरूकता के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठा दिलाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button