MP News : डीजीपी पद की दौड़ में एमपी के यह आईपीएस अफसर, आज दिल्ली में तय होंगे नाम

भोपाल : मध्यप्रदेश पुलिस का नया मुखिया यानी नए डीजीपी  की नियुक्ति इसी माह होनी है। गुरुवार 21 नवंबर को दिल्ली में यूपीएससी मुख्यालय में इसके लिए स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक आहूत की गई है। इस दौरान तीन सीनियर आईपीएस के नामों का पैनल बनाकर राज्य सरकार को भेजा जाएगा।

डीजीपी बन सकते हैं यह आईपीएस अफसर 

स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा तय इन्हीं आईपीएस में से किसी को एक मोहन सरकार डीजीपी बनाएगी। वरिष्ठता के अनुसार, डीजीपी पद के लिए 1988 बैच के आईपीएस अरविंद कुमार कैलाश मकवाना और 1989 बैच के IPS अजय शर्मा रेस में सबसे आगे माने जा रहे हैं।

आईपीएस अरविंद कुमार अभी डीजी होमगार्ड की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। कैलाश मकवाना पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन के चेयरमैन हैं। जबकि, आईपीएस अजय शर्मा EOW के डायरेक्टर जनरल हैं।

सुधीर सक्सेना 30 को होंगे रिटायर
मध्य प्रदेश के पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना 30 नवंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। इससे पहले नए डीजीपी की नियुक्ति हो जानी चाहिए। लेकिन मुख्यमंत्री मोहन यादव 24 नवंबर को विदेश यात्रा पर चले जाएंगे। ऐसे में नए डीजीपी का ऐलान 24 से पहले भी हो सकता है।

इन आईपीएस अफसरों की भी चर्चा 
राज्य सरकार ने 9 सीनियर  आईपीएस अफसरों के नाम यूपीएससी को भेजे हैं। इनमें एडीजी जेल जीपी सिंह, स्पेशल डीजी वरुण कपूर, उपेन्द्र जैन, आलोक रंजन, प्रज्ञा ऋचा श्रीवास्तव और योगेश मुद्दगल का नाम भी शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds