heml

MP NEWS सनातन हिंदू एकता : धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा का तीसरा दिन, कुमार विश्वास और अक्षरा सिंह भी होंगे शामिल

भोपाल : बागेश्वर धाम के पीठाधीश पंडित धीरेन्द्र शास्त्री की सनातन हिंदू यात्रा का तीसरा दिन है। शनिवार को उनकी इस यात्रा में भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह और मशहूर कवि कुमार विश्वास भी शामिल होंगे। पीठाधीश ने यह यात्रा 21 नवंबर को शुरू हुई थी। शुक्रवार को धीरेंद्र शास्त्री ने कहा-जात-पात की करो विदाई कर हम सब हिंदू भाई-भाई का नारा दिया था।

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री हिंदू एकता का संदेश देने छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम से निमाड़ी जिले के ओरछा तक पदयात्रा कर रहे हैं। इस यात्रा में प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं। जो 9 दिन में करीब 158 किलोमीटर चलेंगे। पिछले दो दिन में यात्रा 35 किमी पूरी कर ली है। सनातन हिंदू एकता यात्रा के 8 पड़ाव हैं। साधु-संत सहित कई बड़ी हस्तियां भी शामिल हो रही हैं।

धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा शनिवार, 23 नवंबर को मऊसहानियां स्थित महाराजा छत्रसाल शौर्यपीठ पर श्रद्धासुनम अर्पित कर आगे बढ़ी। इसमें कुमार विश्वास और भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह सहित कई हस्तियां शामिल होंगी। हजारों अनुयाइियों के साथ पंडित धीरेंद्र शास्त्री मऊसहानियां पदयात्रा करते हुए नौगांव के शांति कॉलेज पहुंचेंगे। रात्रि विश्राम इसी जगह पर होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button