भोपाल : आज से मध्य प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू हो गया है. सत्र के पहले दिन प्रदेश कांग्रेस ने विधानसभा घेराव करने के लिए ट्रैक्टर मार्च निकाला. राजधानी भोपाल के शिवाजी नगर चौराहे पर कांग्रेसी इकट्ठा हुए. वे यहां से विधानसभा घेराव के लिए जाना चाह रहे थे. सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने भारी संख्या में पुलिसबल को तैनात किया था. इसके साथ ही बैरिकेडिंग की गई थी. मार्च शुरू होने से पहले पुलिस ने उन्हें रोक लिया. मार्च में विधानसभा नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए.
कांग्रेसियों ने सांकेतिक मार्च निकाला
ट्रैक्टर रैली सफल नहीं होने के बाद कांग्रेस विधायकों ने सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया. इस मार्च का नेतृत्व उमंग सिंघार ने किया. इस दौरान कांग्रेस विधायक खाद की खाली बोरियां लेकर विधानसभा पहुंचे. उन्होंने यहां सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. दूसरी तरफ, भोपाल के जवाहर चौक पर पार्टी विधायक इकट्ठा हुए. कांग्रेस कार्यकर्ता धरना और विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
इन मुद्दों को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन
कांग्रेस ने कई सारे मुद्दों को लेकर प्रदर्शन किया. इनमें लाडली बहनों को 3 हजार रुपये की राशि दी जाए. दो लाख बेरोजगार युवाओं को भर्ती दी जाए. गेहूं का MSP रेट 2,700 और सोयाबीन का एमएसपी दाम 6 हजार रुपये प्रति क्विंटल किया जाए. कर्ज की स्थिति पर सरकार को श्वेत पत्र जारी करना चाहिए.
बीजेपी के सिर पर घमंड चढ़ गया है- जयवर्धन सिंह
प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयवर्धन सिंह ने कहा कि बीजेपी आज भी वास्तविकता नहीं देख पा रही है. कहीं न कहीं सत्ता का घमंड बीजेपी सरकार के सिर पर चढ़ गया है.
वहीं सदन में उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि सरकार द्वारा खाद उपलब्ध नहीं करवाई जा रही है. MSP पर जो वादे किए गए थे. उससे वादाखिलाफी की जा रही है. किसान आत्महत्या कर रहा है. खाद की कालाबाजारी हो रही है. बिगड़ती कानून व्यवस्था और फैलता ड्रग्स का व्यापार ये विषय भी महत्वपूर्ण हैं.