Site icon khabriram

MP News : दुष्कर्म, ब्लैकमेलिंग और अश्लील फोटो वायरल करने वाले आरोपी पर पुलिस का एक्शन, किया गिरफ्तार

जालौर : जिले के रानीवाड़ा पुलिस ने दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार रानीवाड़ा पुलिस थाने में 11 जनवरी 2025 को एक पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि भगराज पुत्र कस्तूरा राम देवासी निवासी रानीवाड़ा कला जो सब्जी के बहाने उसके घर आता था। 2 साल पहले जब घर में अकेली थी, सब्जी के बहाने घर में आया और जबरदस्ती उसके साथ दुष्कर्म किया।

पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपी ने उसकी अश्लील फोटो और वीडियो भी बनाएं और उन्हें वायरल करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल करता रहा। विरोध करने पर आरोपी ने अश्लील सामग्री व्हाट्सएप और इंटरनेट पर वायरल कर पीड़िता को बदनाम करने की कोशिश की।

पुलिस ने पीड़िता की ओर से दी गई रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। जिला पुलिस अधीक्षक ज्ञान चंद्र यादव के निर्देशन में थाना अधिकारी दीपसिंह चौहान के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी के संबंध में आवश्यक सूचना प्राप्त कर आरोपी भगराज पुत्र कस्तूराराम देवासी निवासी रानीवाड़ा कला से गिरफ्तार किया गया। फिलहाल पुलिस की मामले में आरोपी से पूछताछ जारी है।

Exit mobile version