Site icon khabriram

MP News : 12 वी बोर्ड के छात्रों के लिए नई गाइडलाइन जारी, अब नहीं कर सकेंगे स्ट्रीम में बदलाव

भोपाल : मध्य प्रदेश के 12वीं बोर्ड छात्र ध्यान दें. मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) ने सब्जेक्ट या फैकल्टी बदलने वाले ऑप्शन को बंद कर दिया है. ऐसे में अब छात्र 11वीं क्लास के बाद अपना सबजेक्ट नहीं बदल सकेंगे. इस संबंध में एमपी बीएसई की ओर से गाइडलाइन जारी कर दी गई है.

MPBSE ने 12वीं के छात्रों के लिए जारी की गाइडलाइन

मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने एमपी बोर्ड के 12वीं के छात्रों के लिए नई गाइडलाइन जारी की है. इस गाइडलाइन के तहत एमपी बीएसई ने 12वीं क्लास के छात्रों के लिए सब्जेक्ट या फैकल्टी बदलने का ऑप्शन बंद कर दिया है. ऐसे में अब छात्र 11वीं के बाद अपना सब्जेक्ट नहीं बदल पाएंगे. जो सबजेक्ट छात्रों ने 11वीं में सिलेक्ट किए हैं वही सबजेक्ट या फैकल्टी उन्हें अगले साल 12वीं क्लास में भी जारी रखना होगा.

दो साल के लिए लागू

मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (एमपी बीएसई) ने यह करिकुलम दो साल के लिए लागू किया है. इसे अगर आसान भाषा में समझा जाए तो अब तक जो छात्र 11वीं में मैथ्स सब्जेक्ट चुने थे, वह मुश्किल का सामना करने पर अगले साल कॉमर्स या आर्ट्स में स्विच कर सकते थे. अब बोर्ज ने इस ऑप्शन को बंद कर दिया है. यानी छात्रों ने जो सब्जेक्ट 11वीं में लिया है वही 12वीं में जारी रखना होगा.

सीबीएसई में है स्ट्रीम बदलने का ऑप्शन

बता दें कि सीबीएसई बोर्ड के छात्रों के पास 12वीं क्लास में सब्जेक्ट बदलने का ऑप्शन है. सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) बोर्ड के छात्र 1 हजार रुपए चार्ज के साथ 12वीं क्लास में अपना सब्जेक्ट बदलवा सकते हैं.

31 दिसंबर तक करा सकते हैं करेक्शन

एमपी  बोर्ड के 11वीं के छात्र 31 दिसंबर तक एरर करेक्शन करा सकते हैं. इस दौरान छात्रों के पास सबजेक्ट बदलने का ऑप्शन नहीं है. करेक्शन के लिए छात्रों को 11वीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड करना होगा. करेक्शन सिर्फ तभी वैलिड होगा, जब स्टूडेंट ने 11वीं क्लास में वही सब्जेक्ट पढ़ा हो.

Exit mobile version