Site icon khabriram

MP News : मंडला में महामंडलेश्वर स्वामी आत्मानंद गिरी महाराज को पाकिस्‍तान से आया धमकी भरा फोन

मंडला : महामंडलेश्वर स्वामी आत्मानंद गिरी महाराज को पाकिस्तान से धमकी भरा फोन किया गया है। जान से मारने व सि‍र कलम कर टुकड़े करने की धमकी दी गई है। इसकी लिखित शिकायत निवास थाने में मंहामंडलेश्वर स्वामी ने की है।

महाराज बोले-ये काल पाकिस्तान से आए थे

जिले की निवास तहसील में स्वामी आत्मानंद गिरी महाराज श्रीराम कथा कह रहे हैं। यह धमकी उन्हें कई नंबरों से धमकी दी गई है। ये काल पाकिस्तान से आए थे। उन्हाेंने पुलिस को दी गई शिकायत में कहा है कि तहसील निवास में श्री राम कथा की जा रही है।

पैसों का लेन देन करना, के संबंध में बताया गया था

बोले-मैंने प्रवचन के दौरान वफ्फ वोर्ड की संपत्ति जिसमे इनके द्वारा जबरन भूमियों पर अतिक्रमण करना एवं अनैतिक पैसों का लेन देन करना, के संबंध में बताया गया था। निवास थाना प्रभारी वर्षा पटेल बोलीं-आवेदन प्राप्त हुआ है, जिसकी जांच की जा रही है।

आज कल बच्चों के नाम टीवी महारानी रखती हैं

महाराज ने कहा पहले बच्चों के नाम गुरुदेव रखते थे और आज कल बच्चों के नाम टीवी महारानी रखती हैं बच्चों के जन्म के पहले ही नाम रख लिया जाता हैं। निवास नगर के शतचंडी मैदान में चल रही नौ दिवसीय श्री राम कथा में भीड़ उमड़ रही है।

Exit mobile version