Site icon khabriram

MP News : महाकाल मंदिर को इस साल 165 करोड़ का आया चढ़ावा, श्रद्धालुओं की संख्या बढ़कर 1.29 करोड़ पहुंची

उज्जैन : उज्जैन के प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में लगातार श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रही है. साल दर साल जिस रफ्तार से श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है वहीं दान भी बढ़ता जा रहा है. महाकाल लोक बनने से पहले जहां मंदिर में 30 से 40 हजार श्रद्धालु प्रतिदिन आते थे. अब ये आंकड़ा 1.50 से 2 लाख के पार निकल गया है. महाशिवरात्रि जैसे पर्व पर श्रद्धालुओं संख्या 8 लाख के पार पहुंच जाती है.

इस साल मंदिर को 1.65 अरब की आय हुई

साल 2024 में 13 दिसंबर तक के आंकड़े बताते है कि अब तक महाकाल मंदिर को 1.65 अरब यानी 1 अरब, 65 करोड़ रुपये से ज्यादा की आय हुई है. दान के रूप में 399 किलो चांदी मिली जिसकी कीमत 2 करोड़, 42 लाख, 803 रुपये आंकी जा रही है. वहीं इसी समय सीमा में 1.53 किलो सोना मिला. जिसकी कीमत 95 लाख, 29 हजार रुपये है.

इस साल गर्भगृह से दर्शन से आय नहीं

मंदिर प्रशासन समिति 13 महीने का आंकड़ा जारी किया है. इस दौरान 6 महीने गर्भगृह में प्रवेश प्रतिबंधित रहा. पिछले साल गर्भगृह से बाबा महाकाल के दर्शन जारी थे. इससे प्रति व्यक्ति 750 रुपये की आय होती थी. इस साल 2024 में मंदिर की आय बिना गर्भगृह खुले ही 12 महीने पूरे होने से पहले एक अरब 65 करोड़ रुपए से ज्यादा पहुंच गई है. मंदिर समिति को अभी 18 दिन का दान और अन्य आय की गणना करना बाकी है.

क्या कहते हैं आंकड़ें?

साल 2021 में महाकाल मंदिर को 22.13 करोड़ रुपये दान मिला और 30 लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचे. वहीं 2022 में 46.39 करोड़ का दान मिला और 1 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पहुंचे. साल 2023 और 2024 में क्रमश: 183.98 और 165.82 करोड़ रुपये दान मिला था.

Exit mobile version