MP News : इंदौर ने फिर रचा इतिहास, स्वच्छता के बाद अब इस मामले में बना देश में नंबर 1

भोपाल : मध्य प्रदेश की ‘आर्थिक राजधानी’ इंदौर का डंका एक बार फिर पूरे देश में बजा है. लगातार 7वीं बार स्वच्छता में नंबर 1 का खिताब जीतने के बाद अब इंदौर ने जल संरक्षण और प्रबंधन के मामले में भी टॉप किया है. 5वें नेशनल वाटर अवार्ड में इंदौर जिले को वेस्टर्न जोन में बेस्ट डिस्ट्रिक्ट कैटेगरी में पहला स्थान मिला है.

जल संरक्षण और प्रबंधन में नंबर 1

5वें राष्ट्रीय जल पुरस्कार में इंदौर को वेस्ट जोन का नंबर वन जिला घोषित किया गया है. अब 22 अक्तूबर को नई दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इस उपलब्धि के लिए इंदौर को पुरस्कृत करेंगी. बता दें कि इंदौर ने तीसरी बार नेशनल वाटर अवॉर्ड पर जगह बनाई है.

मिले पूरे नंबर

जल स्रोत, संरचनाओं और पानी बचाने के विकल्प को लेकर केंद्र से टीम इंदौर पहुंची थी. कई चरणों में परीक्षण के बाद राष्ट्रीय पुरस्कार के मूल्यांकन में इंदौर को 10 में से 10 नंबर दिए गए. टीम मई 2024 को परीक्षण के लिए इंदौर पहुंची थी. इस दौरान परीक्षण के साथ-साथ टीम ने नगर निगम सीमा में पानी बचाने और जल स्रोत को लेकर हुए काम पर भी चर्चा की थी.

क्यों इंदौर बना नंबर-1?

दरअसल, प्रदेश में भीषण गर्मी के बावजूद इंदौर में नदियों का जल प्रवाह नहीं टूटा. साथ ही झरनों की रवानी भी ज्यादा समय तक बरकरार रही. इसके अलावा जिले में जल संरक्षण के लिए 419 फॉर्म तालाब, 101 अमृत सरोवर और 185 डगआउट तालाब का निर्माण किया गया. बामनिया कुंड, मेहंदी कुंड और पातालपानी झरनों में पानी के प्रवाह की मात्रा और अवधि में भी बढ़ोतरी हुई. साथ ही पारंपरिक जल संरचनाओं के संरक्षण के लिए 22 अमृत सरोवर से अतिक्रमण हटाया और 25 तालाबों का क्षेत्रफल बढ़ाया गया. इन सब प्रयासों के लिए इंदौर को वेस्टर्न जोन में जिला के लिए पहला पुरस्कार दिया गया है.

इंदौर कलेक्टर ऑफिस ने दी जानकारी

इंदौर में मिली इस बड़ी उपलब्धि के बारे में इंदौर कलेक्टर ऑफिस की ओर से जानकारी दी गई. सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया- ‘दौर को मिली एक और राष्ट्रीय उपलब्धि. फ्थ नेशनल वाटर अवॉर्ड में इंदौर जिला वेस्टर्न जोन में बेस्ट डिस्ट्रिक्ट कैटेगरी में रहा प्रथम स्थान पर. इंदौर को एक और राष्ट्रीय उपलब्धि प्राप्त हुई है. फिफ्थ नेशनल वाटर अवार्ड में इंदौर जिला वेस्टर्न जोन में बेस्ट डिस्ट्रिक्ट कैटेगरी में प्रथम स्थान पर रहा है. कलेक्टर आशीष सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि नई दिल्ली में यह घोषणा की गई है. केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी.आर. पाटिल ने आज श्रम शक्ति भवन नई दिल्ली में 5वें राष्ट्रीय जल पुरस्कारों के विजेताओं की घोषणा की. आगामी 22 अक्टूबर को राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मू द्वारा विज्ञान भवन में आयोजित होने वाले समारोह में जिले को पुरस्कृत किया जाएगा.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds