MP News: उज्जैन में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बहनों से बंधवाई राखी, झूला झुलाया और फूल भी बरसाए

उज्जैन : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज सुबह उज्जैन पहुंचे, जहां उन्होंने अपनी बहनों से सुरक्षा का वादा निभाया। इस अवसर पर उन्होंने अपनी कलाई पर राखी बंधवाई, बहनों पर फूल बरसाए और उन्हें झूले में भी झुलाया।
दअरसल, रविवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव हेलिकॉप्टर से उज्जैन पहुंचे। पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड पर मुख्यमंत्री की अगवानी संभागायुक्त संजय गुप्ता, आईजी संतोष कुमार सिंह, डीआईजी नवनीत भसीन, कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, एसपी प्रदीप शर्मा, निगम कमिश्नर आशीष पाठक सहित अन्य अधिकारियों ने की।
मुख्यमंत्री यादव मक्सी रोड स्थित रघुनंदन गार्डन पहुंचे, जहां पर वार्ड की बहनों से राखी बंधवाने के बाद उन्होंने उन पर फूल बरसाए और उनका स्वागत किया। उन्होंने बहनों को झूले में बैठाकर झुलाया। इस कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री गौतम टटवाल, राज्यसभा सांसद संत उमेशनाथ महाराज, महापौर मुकेश टटवाल, नगर निगम अध्यक्ष कलावती यादव व अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे।