शिवपुरी : शौक बड़ी चीज है, जिसके लिए कोई भी कुछ भी कर सकता है. इसकी बानगी मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में देखने को मिली. यहां एक चायवाले ने लोन पर करीब 90 हजार रुपए की मोपेड खरीदी. मोपेड खरीदने की खुशी इतनी कि चायवाले ने ऐसा जश्न मनाया, जिसे लेकर अब हर ओर चर्चा हो रही है. यहां तक की वीडियो भी वायरल हो रहा है-
जश्न में खर्च किए 60 हजार रुपए
शिवपुरी जिले में एक चाय वाला अपने अनोखे कारनामों को लेकर चर्चा का विषय बना हुआ है. यहां एक चाय वाले ने 90 हजार की मोपेड (लूना बाइक) खरीदने के बाद 60 हजार रुपए खर्च कर जश्न मनाया.
जानें पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक पुरानी शिवपुरी क्षेत्र के नीलगर चौराहा पर रहने वाले मुरारी कुशवाह एक चाय की दुकान चलाते हैं. मुरारी कुशवाह ने अपने बच्चों के लिए 90 हजार की मोपेड खरीदी.
क्रेन, बग्गी DJ के साथ पहुंचे
मुरारी कुशवाह मोपेड खरीदने के लिए दुर्गादास राठौड़ चौराहा स्थित बाइक शोरूम पर पहुंचे. जब वह शोरूम पहुंचे तो लोग उन्हें देखते ही रह गए क्योंकि वह मोपेड लेने के लिए क्रेन, बग्गी और DJ आदि के साथ गए थे. गाड़ी के पूजन के बाद ढोल-डीजे पर मुरारी चाय वाले ने अपने साथियों के साथ जमकर डांस भी किया. बाद में खुद बग्गी पर सवार होकर लूना को क्रेन पर टांग कर नाचते-गाते घर की ओर ले गए.
लोन पर लिया मोपेड
मुरारी कुशवाह ने 20 हजार रुपए का डाउन पेमेंट कर 90 हजार की मोपेड फाइनेंस कराई है. अब वह हर माह तीन हजार रुपए की किस्त भी भरेंगे. लेकिन मुरारी ने इस मोपेड की खुशी का जश्न मनाने के लिए 60 हजार रुपए खर्च कर दिए.
12 हजार के मोबाइल के लिए किये थे 25 हजार खर्च
ऐसा पहली बार नहीं है कि मुरारी ने कुछ अलग किया हो. इससे पहले मुरानी ने अपनी बेटी के लिए करीब 12 हजार रुपए का नया मोबाइल खरीदा था. वह भी फाइनेंस कराया था, लेकिन उसे घर तक लाने के लिए मुरानी ने 25 हजार रुपए खर्च किए थे.