MP News : इंदौर एयरपोर्ट पर 26 लाख कीमत की विदेशी मुद्रा जब्त, तलाशी में यात्री की बैग में मिली

इंदौर : एयरपोर्ट पर एक यात्री की बैग की तलाशी के दौरान 26 लाख मूल्य की विदेशी मुद्रा मिली। मुद्रा अलग-अलग देशों की है। यात्री आय का स्त्रोत नहीं बता पाया। असके चलते इंदौर सीमा शुल्क ने उस मुद्रा को जब्त कर लिया है। यात्री विदेशी मुद्रा लेकर इंदौर से शारजाह जा रहा था। यात्री के पास सबसे ज्यादा डाॅलर मिले।

एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट संख्या अाईएक्स-255 में इंदौर से शारजाह जा रहे एक यात्री की इंदौर के सामान की सीआईएसएफ कर्मियों ने जांच की। एक बैग में अलग-अलग देशों की मुद्रा देखकर कर्मी चौंक गए और उन्होंने वरिष्ठ अफसरों को सूचना दी।

यात्री के ट्रॉली बैग की तलाशी के दौरान बिना किसी वैधानिक दस्तावेज के अमेरिकी डॉलर,न्यूजीलैंड डॉलर,पाउंड,रियाल,यूरो मिले। सबसे ज्यादा आठ हजार डाॅलर बैग में थे। भारतीय करेंसी में विदेशी मुद्रा की कीमत 26 लाख रुपये है।

विमानतल पर विदेशी मुद्रा को निर्यात करने का प्रयास किया गया, जो विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम 1999 के तहत लगाए गए निषेध के विपरीत है।साथ ही बैगेज नियम 2016 और सीमा शुल्क अधिनियम 1963 के साथ संशोधित विदेशी मुद्रा प्रबंधन (निर्यात और आयात मुद्रा) विनियमन, 2015 का उल्लंघन के मामले में यात्री केस भी दर्ज हो सकता है। फिलहाल विभाग मामले की जांच कर रहा है। यात्री से पूछताछ जारी है कि वह शारजाह में विदेशी मुद्रा कहां ले जा रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button