रतलाम : रतलाम जिले के सैलाना थाना क्षेत्र के ग्राम दिवेल में खेत पर सो रहे किसान 47 वर्षीय हिम्मत सिंह देवड़ा की हत्या हो गई। वारदात को शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात को अंजाम दिया गया। किसान का शव पलंग के पास नीचे पड़ा हुआ था तथा सिर पर गंभीर चोट लगी हुई थी।
घटना स्थल के पास एक बड़ा पत्थर और शराब की कुछ बोतलें भी पाई गई है। इससे माना जा रहा है कि हत्यारे ने वहां शराब पी और उसके बाद उनकी हत्या की होगी। हत्या करने वालों का पता नहीं चला है फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पलंग पर सोते वक्त हत्या
जानकारी के अनुसार हिम्मत सिंह देवड़ा रात में अपने खेत पर पलंग पर सोए हुए थे तभी किसी ने उनकी हत्या कर दी। शनिवार सुबह उनके बड़े भाई कमल सिंह खेत पर पहुंचे तो अमर सिंह को पलंग के नीचे मृत अवस्था में देखा इसके बाद उन्होंने स्वजन व पुलिस को सूचना दी। सैलाना थाने की धामनोद पुलिस चौकी के प्रभारी आनंद बागवान दल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।
घटनास्थल पर एफएसएल टीम ने की जांच
कुछ देर बाद सैलाना एसडीओपी नीलम बघेल व एएसपी राकेश खाखा, एफएसएल अधिकारी डॉक्टर अतुल मित्तल आदि पर घटना स्तर पर पहुंचे। एफएसएल टीम ने शव और घटनास्थल की बारीकी से जांच की। मौके डॉग स्क्वाड भी बुलाया गया।
सिर के साथ हाथ-पैरों पर भी चोट के निशान
किसान के सिर के अलावा हाथ व पैरो पर भी चोट पाई गई है। हिम्मत सिंह अपने ही खेत पर सोते थे तथा किसी प्रकार का नशा नहीं करते थे। उनकी हत्या की खबर गांव में सनसनी फैल गई उन्हें किसने और क्यों मारा या पता नहीं चल पाया है। पुलिस के अनुसार मामले की जांच की जा रही है।