MP News : 1.50 लाख की फर्जी लूट का खुलासा, पुलिस से बोला फरियादी- पत्नी रुपए की न पूछे इसलिए रची कहानी

ग्वालियर। शहर के सिटी सेंटर क्षेत्र में 1.50 लाख रुपए की लूट की फर्जी कहानी ने पुलिस को उलझा दिया। करीब दो घंटे तक पुलिस परेशान रही, फिर जब हकीकत सामने आई, तो पुलिस ने फरियादी पर ही कार्रवाई कर डाली।

जिस युवक ने अपने साथ लूट होने की जानकारी पुलिस को दी थी, उसने पत्नी को बगैर बताए खाते में जमा रुपए खर्च कर लिए थे। पत्नी रुपए के बारे में कुछ पूछ न सके, इसलिए उसने लूट की झूठी कहानी गढ़ दी। अब झूठी रिपोर्ट करने पर पुलिस ने उस पर ही कार्रवाई की है।

खुद दी पुलिस को किया था फोन

महलगांव स्थित नई बस्ती क्षेत्र में रहने वाला मुबारक पुत्र जफार खान सोमवार दोपहर में अपनी पत्नी से बोलकर निकला था कि वह रुपए निकालने के लिए बैंक जा रहा है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की सिटी सेंटर स्थित ब्रांच में उसका खाता है।

यहां से उसने पहले पत्नी को फोन किया कि वह खाते से रुपए निकालकर बाहर निकला ही था कि बैंक के पास बाइक सवार बदमाशों ने उसे लूट लिया। फिर उसने पुलिस को भी सूचना दे दी। यहां से एसपी आफिस भी कुछ ही दूरी पर स्थित है, इसलिए पुलिस भी तुरंत हरकत में आई और मौके पर पहुंच गई।

पुलिस ने खंगाले सीसीटीवी फुटेज

घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने सबसे पहले सीसीटीवी कैमरे खंगाले, लेकिन कहीं भी ऐसी घटना नजर नहीं आई। इस पर पुलिस को लूट की यह कहानी संदेहास्पद लगने लगी। पुलिस ने जब उसके खाते की पड़ताल बैंक में कराई तो सामने आया कि उसके खाते में सिर्फ 6 हजार 669 रुपए ही बचे हैं, जबकि पहले 1.69 लाख रुपए थे।

पत्नी से बचने के लिए रची कहानी

यही नहीं सोमवार को तो उसने सिर्फ तीन हजार रुपए ही निकाले हैं। इस पर पुलिस ने जब थाने ले जाकर पूछताछ की तो उसने सबकुछ बता दिया। उसने बताया कि रुपए वह बैंक से पहले ही निकाल चुका था। पत्नी को रुपए खर्च करने के बारे में बता नहीं सकता था, इसलिए लूट की कहानी रची। उसकी पत्नी को बुलवाया गया, यहां उसने माफीनामा लिखकर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button