भोपाल : भोपाल से गोवा के लिए सीधी उड़ान शुरू होने जा रही है. राजधानी भोपाल और आसपास के यात्रियों को इस सीधी उड़ान से राहत मिलने जा रही है. पहले भोपाल से गोवा के लिए सीधी उड़ान की सुविधा नहीं थी. इंडिगो एयरलाइंस ये सुविधा उपलब्ध करा रहा है.
विंटर शेड्यूल में मिली फ्लाइट
DGCA ने देशभर के अलग-अलग शहरों के लिए विंटर सीजन के लिए विंटर शेड्यूल जारी किया है. इस विंटर शेड्यूल में भोपाल को गोवा के लिए सीधी उड़ान मिली है. गोवा घूमने जाने वाले यात्रियों को अब दूसरे शहरों से गोवा जाने से मुक्ति मिलेगी. इसके अलावा सीधी फ्लाइट से समय भी बचेगा.
फ्लाइट का किराया 5 हजार से 5 हजार 500 रुपये होगा
राजाभोज एयरपोर्ट से गोवा एयरपोर्ट पहुंचने में 1 घंटा 50 मिनट का समय लगेगा. इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट रविवार यानी 1 दिसंबर से भोपाल से गोवा की फ्लाइट होगी. हफ्ते में 6 दिन फ्लाइट उड़ान भरेगी. इसका शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है.
भोपाल से 180 सीटों वाली फ्लाइट गोवा के लिए उड़ान भरेगी. 1 दिसंबर से शुरू होने वाली फ्लाइट शनिवार को छोड़कर बाकी 6 दिन चलेगी. इसका शेड्यूल पैसेंजर की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बनाया है. भोपाल से गोवा चलने वाली फ्लाइट का शुरुआती किराया 5 हजार से 5 हजार 500 के बीच निर्धारित किया गया है.
4 शहरों के लिए शुरू होगी उड़ान
भोपाल एयरपोर्ट से गोवा की प्लाइट के साथ 4 नई उड़ानों की सुविधा भी शुरू हो रही है. एयर इंडिया की प्लाइट हैदराबाद, मुंबई और बैंगलुरु के लिए उड़ान भरेंगी.