MP News : दो दिन से लापता बच्ची का शव मिला, गुस्साए लोग सड़क पर उतरे, दो संदिग्ध हिरासत में

भोपाल। पुराने शहर में शाहजहांनाबाद क्षेत्र की वाजपेयी नगर मल्टी से मंगलवार दोपहर 12 बजे रहस्यमय ढंग से घर के सामने से लापता हुई पांच वर्षीय सृष्टि भालसे का शव गुरुवार को पुलिस ने बरामद किया। बच्ची की खोजबीन में पुलिस की पूरी कंपनी (लगभग 100 लोगों की टीम) ने वाजपेयी नगर के आसपास चप्पे-चप्पे की तलाशी ले डाली। डॉग स्क्वाड और ड्रोन की भी मदद ली गई। जिस बहुमंजिला इमारत से बच्ची गायब हुई थी, उसी के ब्लॉक नंबर 1 में बंद फ्लैट के पानी की टंकी में उसकी लाश मिली। बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स ले जाया गया है।

गुस्साए लोगों ने किया चक्काजाम

बच्ची का शव मिलते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई। उसके माता-पिता और दादी का रो-रोकर बुरा हाल है।उधर, स्थानीय लोगों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। उनका कहना है कि पुलिस इधर-उधर खोजती रही, लेकिन उन्होंने नजदीक स्थित इस बंद फ्लैट पर ध्यान नहीं दिया। आज उसी फ्लैट के अंदर रखी पानी की टंकी में बच्ची का शव मिला है। गुस्साए लोग टीबी अस्पताल रोड पर धरने पर बैठ गए और चक्काजाम कर दिया। लोग बच्ची की हत्या के आरोपितों को फांसी की मांग कर रहे हैं।

घर के पास से हुई थी गायब

वाजपेयी नगर निवासी सुभाष भालसे की बेटी सृष्टि मंगलवार दोपहर 12 बजे घर के पास से लापता हो गई थी। आसपास खोजबीन करने के बाद भी जब उसका कुछ भी पता नहीं चला तो उसी दिन दोपहर ढाई बजे शिकायत शाहजहांनाबाद थाने में की गई थी। बालिका की तलाश के लिए तत्काल पुलिस टीम बनाकर मौके पर रवाना की गई थी। उसमें आसपास के थानों की पुलिस को भी शामिल किया गया था।

सघन सर्चिंग की

बुधवार को पुलिस की पूरी कंपनी ने बालिका के लापता होने से पहले और उसके बाद में उस क्षेत्र में पहुंचे वाहनों के नंबर के आधार पर उनके मालिकों से सघन पूछताछ की। पूरे इलाके में लगे सीसीटीवी के फुटेज भी खंगाले गए। तलाशी अभियान में डाग स्क्वाड, ड्रोन की भी मदद ली गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button