MP News : स्कूल के बाथरूम में मिली महिला की लाश, शरीर पर नहीं थे कोई कपड़े… एमपी के रतलाम का मामला
रतलाम। रतलाम के शिवगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम घटालिया में 80 साल महिला की हत्या कर दी गई। हत्या करने के बाद उसका शव गांव के प्राथमिक विद्यालय के बाथरूम में फेंक दिया गया। मृतिका के सिर पर चोट पाई गई और आंखें सूजी हुई थीं।
उसके कपड़े घर व स्कूल के बीच रास्ते में मिले हैं। जानकारी के अनुसार 80 वर्षीय साजनबाई पत्नी बिलजी गरवाल निवासी ग्राम घटालिया का शव शुक्रवार सुबह छह से सात बजे के बीच स्कूल के बाथरूम में निर्वस्त्र अवस्था में पड़ा मिला।
स्कूल से 100 मीटर दूर है घर
सूचना मिलने पर एएसपी राकेश खाखा, एफएसएल अधिकारी डॉ. अतुल मित्तल,रतलाम ग्रामीण एसडीओपी किशोर पाटनवाला, शिवगढ़ थाना प्रभारी अर्जुन सेमलिया, एसआई आरसी खड़िया सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। साजनबाई का घर स्कूल से करीब सौ मीटर दूर है।
हत्या कर शव को बाथरूम में फेंका
जांच के दौरान पुलिस को साजनबाई के कपड़े रास्ते में एक जगह पड़े दिखाई दिए। पुलिस ने पूरे रास्ते को चेक किया तो शव घसीटने के निशान भी दिखाई दिए। इससे माना जा रहा है कि साजनबाई की हत्या किसी अन्य स्थान पर करने के बाद शव स्कूल के बाथरूम ले जाकर फेंका गया है।
घर के पास घूमता रहा डॉग
पुलिस ने डॉग स्क्वाड को भी बुलाया। डॉग घटनास्थल को सूंघने के बाद मृतिका के घर के आसपास जाकर घूमता रहा। पुलिस के अनुसार मेडिकल कालेज में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव स्वजन को सौंप दिया गया।
सिर पर चोट का निशान मिला
मेडिकल कॉलेज के फोरेंसिक विभाग के डॉ. प्रियल जैन ने पोस्टमार्टम किया। उन्होंने पुलिस को बताया कि महिला के सिर पर चोट का निशान है। इससे माना जा रहा है कि उसके सिर पर किसी वस्तु से चोट पहुंचाकर हत्या की गई है।
बहू तलाशते हुए पहुंची थी बाथरूम में
पुलिस ने साजनबाई के बेटे हवजी गरवाल, बहू गीताबाई व गांव के अन्य लोगों से जानकारी ली। पूत्रवधू गीताबाई ने बताया कि साजनबाई गुरुवार रात को आठ से नौ बजे के बीच सो गई थी।
शुक्रवार सुबह साजनबाई दिखाई नहीं दी तो उन्होंने घर और आसपास देखा। इसके बाद तलाश करते हुए स्कूल के बाथरूम की तरफ पहुंची तो बाथरूम में शव पड़ा था। एएसपी राकेश खाखा ने बताया कि जांच की जा रही है।