MP News पुलिस कस्टडी में दलित युवक की मौत : अरुण यादव ने कहा- एमपी में रक्षक बने भक्षक, पुलिस ने बताया आत्महत्या

देवास : जिले के सतवास पुलिस कस्टडी में शनिवार को दलित युवक की मौत के बाद कांग्रेस ने प्रशासन और सरकार को घेरा है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अरुण यादव ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में रक्षक ही भक्षक बन गए हैं.

पुलिस पर कठोर होनी चाहिए- अरुण यादव

सोशल मीडिया साइट एक्स (X) पर पोस्ट करते हुए लिखा कि मध्य प्रदेश में रक्षक ही भक्षक बन गए हैं, पुलिस अभिरक्षा में दलित युवक की मौत. देवास जिले के सतवास थाने में मुकेश पिता गबुलाल हरिजन निवासी ग्राम मालगांव उम्र 35 वर्ष की संदिग्ध मौत हो गई.

परिजनों का आरोप है कि पुलिस की प्रताड़ना एवं मारपीट करने की वजह से मौत हो गई है. परिजनों सतवास थाने के सामने धरने पर बैठे है, उनकी मांग है कि उन्हें सीसीटीवी फुटेज दिखाएं उसके बाद ही शव परीक्षण कराएंगे. मेरी डीजीपी महोदय से मांग है कि सतवास थाना इंचार्ज समेत अन्य पुलिसकर्मियों को तत्काल निलंबित कर इस मामले की निष्पक्षता से जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करवाएं.

क्या है पूरा मामला?

देवास जिले के सतवास पुलिस थाने में 35 साल के दलित युवक की मौत हो गई. पुलिस मुकेश को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी. परिजनों ने पुलिस पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है. पुलिस का कहना है कि गमछे से फांसी का फंदा लगाकर मुकेश ने आत्महत्या की है.

परिजनों ने किया प्रदर्शन

पुलिस थाने में युवक की मौत के बाद परिजनों ने प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन करते हुए मांग की पुलिस पर कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों की समझाइश के बाद परिजनों ने प्रदर्शन बंद किया.

न्यायिक जांच के आदेश दिए गए हैं- एसपी

पुलिस अधीक्षक पुनीत गहलोत ने कहा कि युवक ने पुलिस थाने में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या की. आगे बताया कि न्यायिक जांच के आदेश दे दिए हैं. शव का पोस्ट मार्टम किया जा रहा है. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button