MP News : क्रेडाई ने तैयार की ‘कमाल का भोपाल’ रिपोर्ट, सीएस अनुराग जैन को सौंपी गई, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में प्रमोट किया जाएगा

भोपाल को लॉजिस्टिक्स, पर्यटन और स्मार्ट इंडस्ट्रीज का केंद्र बनाने के उद्देश्य से क्रेडाई ने ‘कमाल का भोपाल’ इंसेप्शन रिपोर्ट तैयार की है. इस रिपोर्ट को शनिवार यानी 1 फरवरी को मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव अनुराग जैन को सौंपी गई. मुख्य सचिव ने इस रिपोर्ट को एक महत्वपूर्ण पहल बताते हुए इसकी सराहना की है. 24 से 25 फरवरी तक होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में प्रमोट करने के निर्देश दिए हैं.

मुख्य सचिव ने रिपोर्ट की तारीफ की

मीटिंग में क्रेडाई भोपाल अध्यक्ष मनोज मीक के नेतृत्व में सचिव सुनील गुप्ता, उपाध्यक्ष और आर्किटेक्ट विपिन चौहान, कोषाध्यक्ष संजीव सिंह ठाकुर और पूर्व अध्यक्ष विपिन गोयल शामिल हुए. मुख्य सचिव ने क्रेडाई अध्यक्ष मनोज मीक के प्रयासों और सुझावों की सराहना की. उन्होंने कहा कि भोपाल का समग्र विकास पूरे राज्य की प्राथमिकता होनी चाहिए. मीक ने राजधानी के प्रगैतिहासिक ऐतिहासिक महत्व को रेखांकित करते हुए समरांगण सूत्रधार और अन्य प्रमाणिक ग्रंथ व किताबें भेंट की. जिस पर मुख्य सचिव ने विशेष रुचि दिखाई और कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट दौरे के दौरान भोपाल की इन विशेषताओं को उनके समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा.

सीएस ने रिपोर्ट तैयार करने के लिए कहा था

मुख्य सचिव ने क्रेडाई के प्रस्ताव पर राजधानी भोपाल के समग्र विकास पर रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश मनोज मीक को दिए थे. शहरी उत्कृष्टता पर काम कर रहे मनोज मीक पिछले दशक से राजधानी भोपाल का गौरव स्थापित करने के इस अभियान को सफल बनाने का निरंतर प्रयास कर रहे हैं. यह व्यक्तिगत रूप से भी उनके शोधपूर्ण प्रयासों की सफलता है.

मीटिंग में ये पहल की गई ‘कमाल का भोपाल’ को आधिकारिक समर्थन

मुख्य सचिव अनुराग जैन ने इस अभियान को ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट 2025 और अन्य महत्वपूर्ण मंचों पर प्रमोट करने की सहमति दी है. संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वे क्रेडाई भोपाल के साथ बैठक कर ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट-2025 और भोपाल के विकास की रणनीति और लॉन्ग-टर्म प्लान तैयार करें।

लॉजिस्टिक्स और औद्योगिक विकास को बढ़ावा

भोपाल को लॉजिस्टिक्स कैपिटल बनाने के लिए भूमि उपलब्ध कराई जाएगी. ग्रेटर भोपाल क्षेत्र में औद्योगिक विस्तार की संभावनाओं को बल देने पर सहमति. ई-कॉमर्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), इलेक्ट्रिक व्हीकल्स, रिन्यूएबल एनर्जी, फार्मास्युटिकल्स, बायोटेक्नोलॉजी, एग्रो-प्रोसेसिंग, आईटी (IT), आईओटी (IOT) और स्मार्ट इंडस्ट्रीज को प्राथमिकता दी जाएगी.

पर्यटन और मेडिकल टूरिज्म को नया आयाम

भोपाल को पर्यटन, मेडिकल टूरिज्म, वेलनेस सेंटर और वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करने की सहमति दी गई. संबंधित विभागों के साथ अध्ययन और कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं. भोपाल के ऐतिहासिक स्थलों और प्राकृतिक धरोहरों को वैश्विक स्तर पर प्रमोट करने की योजना भी बनाई गई है.

भोपाल की सकारात्मक ब्रांडिंग और छवि सुधार

भोपाल की गौरवशाली छवि विकास के लिए सरकार और क्रेडाई संयुक्त प्रयास करेंगे. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2025 में भोपाल के प्रमुख प्रोजेक्ट्स को शोकेस किया जाएगा. स्थानीय व्यवसायों को बड़े निवेशकों से जोड़ने और साझेदारी के अवसर उपलब्ध कराने के प्रयास होंगे.

ईज ऑफ डूइंग बिजनेस और सुधारात्मक कदम

अनुमतियों की संख्या को राष्ट्रीय औसत से कम किया जाएगा. इससे व्यापार और उद्योगों के लिए अनुकूल वातावरण तैयार होगा. क्रेडाई विस्तृत रिपोर्ट में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस पर विशेष सुझाव प्रस्तुत करेगी. रियल एस्टेट और कंस्ट्रक्शन सेक्टर को अर्थव्यवस्था और रोजगार का प्रमुख स्रोत मानते हुए प्राथमिकता दी जाएगी.

ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में क्रेडाई की सक्रिय सहभागिता

ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट 2025 में क्रेडाई भोपाल के प्रस्तावों को शामिल करने की सहमति दी गई है. हाउसिंग, होटल, कॉलेज, हॉस्पिटल और अन्य महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स को भोपाल के आइकॉनिक प्रोजेक्ट्स के रूप में प्रस्तुत किया जाएगा. मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि भोपाल के व्यापारिक संगठनों और नागरिकों की ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट 2025 में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button