Site icon khabriram

MP News : सर्चिंग में निकले सीआरपीएफ जवानों की गाड़ी पलटी, छत्तीसगढ़ धमतरी जिले का निवासी कांस्टेबल की मौत, चार घायल

बालाघाट : जिले में सर्चिंग के लिए निकले सीआरपीएफ के जवानों का बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में एक जवान की मौत हो गई, जबकि अन्य चार गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को महाराष्ट्र के गोंदिया रेफर किया गया। सभी जवान नक्सल प्रभावित मछूरदा चौकी में पदस्थ थे। घटना बिरसा थाना क्षेत्र के गर्राटोला के पास हुई।

जानकारी के अनुसार रविवार सुबह करीब 6:00 बजे थाना बिरसा अंतर्गत सीआरपीएफ 7 बटालियन की डी कंपनी मछुरदा क्षेत्र में डोमिनेशन के लिए रवाना हुई थी। इस दौरान रास्तें में उनका बोलेरो वाहन पाथरी से सुंदरवाही के बीच कुदान गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में 22 साल के कांस्टेबल तारकेश्वर टी निवासी धमतरी छत्तीसगढ़ की मौके पर ही मौत हो गई। उनका पार्थिक शरीर सीएचसी बिरसा में सुरक्षित रखा गया है।

हादसे में यह हुए घायल

एएसआई यदुनंदन, पिता राहुप्रसाद पासवान, उम्र 57 साल

इंस्पेक्टर उमेश, पिता सुदामा, उम्र 30 साल

एएसआई बिरजू दास, पिता रामकिशोर, उम्र 44 साल

आर. राकेश, पिता सुबल यादव, उम्र 30 साल

हादसे में घायल हुए जवानों को निजी एंबुलेंस से महाराष्ट्र के गोंदिया रेफर किया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

Exit mobile version