भोपाल : मुख्यमंत्री मोहन यादव विदेश जाने से पहले आज कैबिनेट बैठक में शामिल होंगे. मंत्रालय में आज शाम सीएम सभी कैबिनेट मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे. ये बैठक शाम 5.30 बजे होगी. मंत्रालय में बैठक के बाद मुख्यमंत्री मंत्रियों से चर्चा भी करेंगे. मीटिंग औद्योगिक नीति को मंजूरी मिल सकती है. 24 नवंबर से सीएम दो देशों इंग्लैंड और जर्मनी की यात्रा पर रहेंगे. जहां सीएम निवेशकों से मध्य प्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित करेंगे. यही वजह है कि औद्योगिक नीति को मंजूरी मिल सकती है.
इन प्रस्तावों पर हो सकती है चर्चा
- मंगलवार यानी 19 नवंबर को डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने सीएम से स्वास्थ्य विभाग को लेकर बात की थी. विभाग में तबादले को लेकर चर्चा हुई. संभव है कि मीटिंग में तबादला नीति को लेकर चर्चा हो सकती है.
- नई औद्योगिक नीति को लेकर निर्णय लिए जा सकते हैं. बैठक में नीति को मंजूरी मिल सकती है.
- विकास कार्यों और निर्माण कार्यों को लेकर मीटिंग में निर्णय लिए जा सकते हैं.
- मध्य प्रदेश की सरकार 5 साल में ढाई लाख पदों को भर दिन की तैयारी कर रही है. इसको लेकर मुख्य सचिव काम कर रहे हैं और सामान्य प्रशासन विभाग को निर्देश भी दिए गए हैं. कैबिनेट में विभागवार भर्ती प्रक्रिया के संबंध में भी मुख्यमंत्री फैसला ले सकते हैं.
बैठक की बाद होगी ब्रीफिंग
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव 24 नवंबर को जर्मनी और ब्रिटेन की यात्रा पर जाएंगे. इससे पहले कैबिनेट की बैठक खत्म होने के बाद ब्रीफिंग भी कर सकते हैं. कैबिनेट में क्या कुछ निर्णय लिए गए हैं. इसके संबंध में जानकारी मुख्यमंत्री की तरफ से भी दी जा सकती है. मुख्यमंत्री की अगर व्यस्तता रहती है तो उपमुख्यमंत्री ब्रीफिंग करके जानकारी देंगे.