दतिया : आज बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वेर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री दतिया में थे. जहां पीतांबरा देवी के दर्शन किए. इसके साथ ही उन्होंने विशेष पूजा-अर्चना की. आमजनों से मुलाकात भी की. मीडिया से बात करते हुए कहा कि अभी हिंदुओं में अलख जगाना बाकी है.
हिंदू राष्ट्र के सवाल पर बोले
हिंदू राष्ट्र और हिंदू एकता यात्रा के सवाल पर बाबा बागेश्वर ने कहा कि देश के कोने-कोने में जाना बाकी है. हिंदुओं में अलख जगाना बाकी है. जात-पात की करो विदाई, हम सब हिंदू भाई-भाई. राम और कृष्ण के समय में भी विरोध करने वाले लोग थे लेकिन सत्य की विजय हुई थी.
‘एकजुट होकर चुनौती का सामना करना होगा’
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर बाबा बागेश्वर ने कहा कि अगर हिंदू एक नहीं हुए तो भविष्य में चुनौतियां बढ़ सकती हैं. बांग्लादेश आने वाले समय में भारत के भविष्य को प्रभावित कर सकता है. हमें एकजुट होकर इस चुनौती का सामना करना होगा. यदि हिंदू एकजुट नहीं हुए तो ये भारत का आने वाला भविष्य है. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के इस दौरे ने दतिया में धार्मिक और सामाजिक चेतना को एक नई दिशा दी है.
पिछले महीने हिंदू एकता यात्रा का आयोजन हुआ था
नवंबर के महीने में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने छतरपुर के बागेश्वर धाम से निवाड़ी के ओरछा धाम तक हिंदू एकता यात्रा का आयोजन किया था. इस यात्रा में देश के अलग-अलग क्षेत्रों में काम करने वाले चाहे राजनीति हो या एक्टिंग हो हर से क्षेत्र प्रतिभावान व्यक्तित्व शामिल हुए थे. इसके साथ-साथ साधु-संतो भी मौजूद रहे. इसके अलावा बड़ी संख्या में लोगों ने भी हिस्सा लिया था. ये यात्रा 9 दिनों तक चली थी.