heml

MP News : पति-पत्नी को सोते हुए देख रहा था बुआ का बेटा, गाली देकर भगाया तो बदला लेने कर दी दो भाइयों की हत्या

गुना : मामा के बेटे को उसकी पत्नी के साथ सोते हुए बुआ का बेटा देख रहा था, इस पर मामा के बेटे ने अपने से उम्र में बड़े बुआ के बेटे को गाली देकर डांट लगा दी और उसे भगा दिया। इस बात को सात दिन गुजर गए।

लेकिन अपने से छोटे ममेरे भाई की डांट बुआ के बेटे को इतनी ज्यादा चुभी की उसने बदला लेने अपने तीन अन्य सगे भाइयों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी। वहीं बचाने आए एक अन्य ममरे भाई को भी मौत के घाट उतार दिया। जबकि तीसरा भागकर अपनी जान बचा पाया।

मौके पर ही हो गई मौत

गुना जिले के फतेहगढ़ क्षेत्र के ग्राम खोरी में प्रताप बारेला, उसके भाई बबलू और अनिल पर बीती शाम ग्राम पतली मार गांव निवासी उनकी बुआ के लड़कों सुरभ सिंह, प्रहलाद, ब्यार और गंगा सिंह ने फरसे, लुहांगी और अन्य धारदार हथियारों से हमला कर दिया। इसमें बबलू और प्रताप की मौके पर मौत हो गई।

बबलू को मारने आए थे चारों आरोपित

भागकर अपनी जान बचाने वाले अनिल ने बताया हम तीनों भाई ट्यूबवैल की मोटर निकाल रहे थे। इसी दौरान चारों आरोपित ट्रैक्टर के पीछे से आ धमके, जो बबलू को मारने आए, क्योंकि आरोपित सुरभ को बबलू ने ही डांट लगाकर गाली दी थी। इसी बीच प्रताप ने बचाना चाह तो उस पर भी हमला किया। इस हमले में मौके पर ही दोनों की जान चली गई। मैं भागकर जान बचा पाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button