शहडोल : प्रदेश की 7वीं रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव शहडोल में 16 जनवरी को होगी. मध्य प्रदेश सरकार की ओर से हर संभाग में निवेश को आकर्षित करने के लिए रीजनल कॉन्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है. भोपाल में 24 और 25 फरवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट होनी है. इससे पहले अलग-अलग संभागों में रीजनल कॉनक्लेव की जा रही हैं. सीएम डॉ मोहन यादव ने साल 2025 को ‘उद्योग वर्ष’ घोषित किया है.
शहडोल में औद्योगिक विकास की अपार संभावनाएं- सीएम
रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव को लेकर सीएम ने कहा कि जिले में समृद्ध खनिज संपदा, सांस्कृतिक विरासत और रणनीतिक भौगोलिक स्थिति के चलते औद्योगिक विकास की अपार संभावनाएं हैं. सोहागपुर कोलफील्ड एशिया के सबसे बड़े कोयला भंडारों में से एक है. शहडोल में फायर क्ले, मीथेन गैस और अन्य महत्वपूर्ण खनिज पाए जाते हैं.
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि शहडोल की भौगोलिक स्थिति इसे औद्योगिक और लॉजिस्टिक्स केंद्र के रूप में और अधिक महत्वपूर्ण बनाती है. शहडोल, मध्य प्रदेश को छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश और बिहार से जोड़ता है. बेहतर सड़क और रेलवे नेटवर्क होने से यह क्षेत्र व्यापार और माल परिवहन के लिए उपयुक्त है.
शहर | तारीख |
उज्जैन | 01 मार्च 2024 |
जबलपुर | 20 जुलाई 2024 |
ग्वालियर | 28 अगस्त 2024 |
सागर | 27 सितंबर 2024 |
रीवा | 23 अक्टूबर 2024 |
नर्मदापुरम | 7 दिसंबर 2024 |
अब तक कहां-कहां हो चुकी है कॉन्क्लेव
अब तक 6 रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव हो चुकी हैं. पहली रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव उज्जैन में 1-2 मार्च 2024 को हुई थी. इसके अलावा ग्वालियर, जबलपुर, सागर, रीवा और नर्मदापुरम में कॉनक्लेव हुई. 7 दिसंबर 2024 को नर्मदापुरम में कॉन्क्लेव हुई. इन कॉन्क्लेव के माध्यम से लगभग 2 लाख करोड़ रुपये के प्रस्ताव मिल चुके हैं.
भोपाल में होगी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट
अगले महीने यानी 24 और 25 फरवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट भोपाल में आयोजित की जाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका शुभारंभ करेंगे. 20 हजार निवेशक हिस्सा लेंगे. इनके अलावा 25 देशों से 1 हजार विदेशी निवेशक भी आएंगे.