भोपाल। मध्य प्रदेश के शासकीय कर्मचारी एक बार फिर 51 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलनरत होंगे। कल से प्रदेश स्तरीय आंदोलन की शुरुआत होगी। कर्मचारी अपने ही कार्यालयों पर भोजन अवकाश के समय प्रदर्शन करेंगे। भोपाल में मंत्रालय में आंदोलन होगा। भोपाल के सरकारी कर्मचारी मंत्रालय में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपेंगे। चरणबद्ध आंदोलन के अंतिम दौरा में मांगे पूरी न होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जाएगा।
इन मांगों पर होगा आंदोलन
- पदोन्नति पर लगी रोक हटाने 3% महंगाई भत्ता महंगाई राहत केंद्रीय दर केंद्रीय स्थिति से प्रदान करने
- वाहन एवं गृह भाड़ा भत्ता बढ़ाने
- सीपीसीटी का बंधन हटाने
- नियुक्ति के बाद पूर्व की तरह परिवीक्षा अवधि 2 वर्ष करने
- वाहन चालक एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के पदनाम बदलने
- पेंशन के लिए अहर्तादाई सेवा 25 वर्ष करने
- लिपिकों की वेतन विसंगति दूर करने
- शिक्षकों, पटवारी, वन कर्मियों संविदा कर्मियों की विभिन्न मांगो सहित 51 सूत्रीय मांग को लेकर आंदोलन किया जाएगा।